मुंबई: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने मुंबई में अपना एक रेस्तरां ओपन किया है, जिसका नाम 'टोरी' है. नए बिजनेस के लिए किंग खान की क्वीन ने अपने रेस्तरां में एक अंतरंगी पार्टी की मेजबानी की, जिसमें करण जौहर, भावना पांडे, महीप कपूर, नीलम कोठारी और सीमा सजदेह और सुजैन खान समेत कई सेलेब्स शिरकत किए.
गौरी खान के रेस्तरां पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक पैपराजी ने गौरी खान के पार्टी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. पोस्ट में पहले एक वीडियो एड किया गया है. वीडियो में गौरी खान को अपने रेस्तरां के गेट खोलते हुए देखा जा सकता है. रेस्तरां के बाहर आकर किंग खान की वाइफ ने पैपराजी को पोज दिए. इस पार्टी के लिए उन्होंने ग्लिटर ग्रे टॉप और ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट पहनी थीं. उन्होंने डायमंड के खूबसूरत नेकपीस से अपने लुक को निखारा है.