ETV Bharat / technology

ChatGPT में आ रहा 'Tasks' फीचर, गूगल असिस्टेंट, सिरी और एलेक्सा से होगी टक्कर! - OPENAI INTRODUCES TASKS IN CHATGPT

OpenAI ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए 'Tasks' नाम का एक नया फीचर पेश किया है. फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्चन में उपलब्ध है.

OpenAI rolls out ChatGPT 'Tasks' in beta.
OpenAI ने चैटजीपीटी के लिए 'Tasks' नाम का नया फीचर लॉन्च किया है. (फोटो -YouTube/Polepole)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 15, 2025, 5:51 PM IST

हैदराबाद: मंगलवार को ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) में टास्क्स (Tasks) नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स को फ्यूचर एक्शन्स और रिमांडर्स को शेड्यूल कर पाएंगे. फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्ज़न में है और यह धीरे-धीरे ChatGPT Plus, Team और Pro सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. चैटजीपीटी में टास्क्स फीचर को पेश करने का मतलब है कि ओपनएआई वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस में कदम रखने की कोशिश कर रही है ताकि गूगल असिस्टेंट, एप्पल सिरी और अमेज़न एलेक्सा जैसे वर्चुअल असिस्टेंट्स को टक्कर दी जा सके.

ओपनएआई ने पेश किया नया फीचर

चैटजीपीटी का यह नया फीचर 'टास्क्स', यूज़र को भविष्य में करने वाले किसी काम को शेड्यूल करने का मौका देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने किसी पसंदीदा सिंगर के म्यूज़िक कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो आप चैटजीपीटी के इस फीचर टास्क्स को यह काम दे सकते हैं कि जब उस म्यूज़िक कार्यक्रम की टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हो, तब वो आपको टिकट खरीदने का काम याद दिलाएं.

इसी तरह से अगर आप किसी कॉमेडी शॉ या क्रिकेट मैच को देखने के लिए टिकट की बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और डर है कि कहीं आप भूल न जाएं तो आप चैटजीपीटी के टास्क्स फीचर को इसका टास्क दे सकते हैं. इसके अलावा आप टास्क्स को लेटेस्ट न्यूज़ सुनाने या मौसम की जानकारी देने के लिए कह सकते हैं. कुल मिलाकर, चैटजीपीटी का टास्क, उसी तरह से काम करेगा, जैसा कि गूगल असिस्टेंट या अमेज़न एलेक्सा करते हैं.

Tasks फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

आइए हम आपको बताते हैं कि आप चैटजीपीटी के इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए चैटजीपीटी सब्सक्राइबर्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

स्टेप 1: इसके लिए उपलब्ध मॉडल्स में से '4o with scheduled tasks' को चुनना होगा.

स्टेप 2: मॉडल को चुनने के बाद, आप वो चीज टाइप करें जो आप चैटजीपीटी से करवाना चाहते हैं और यह भी लिखे कि आप चैटजीपीटी से वह काम कब करवाना चाहते हैं.

स्टेप 3: यह फीचर आपके चैट्स के अनुसार आपको सजेशन देगा. आपके पास हमेशा एआई के सजेशन्स को एक्सेप्ट या डेकलाइन करने का ऑप्शन होगा. सभी टास्क या तो डायरेक्ट चैट थ्रेड्स में ऑर्गनाइज़्ड किए जाएंगे या फिर प्रोफाइल मेन्यू में इसके लिए एक नया सेक्शन भी दिया जा सकता है.

कुछ महीने पहले ओपनएआई ने अपना सर्च इंजन सर्चजीपीटी (SearchGPT) लॉन्च किया था, जो चैटजीपीटी का ही एक वेब सर्च फंक्शन है, लेकिन कंपनी ने इसे सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने कहा था कि वो अपने इस फीचर को फ्री यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराएगी और अब सर्चजीपीटी चैटजीपीटी के सभी रजिस्टर्ड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. ऐसे में अगर हम चैटजीपीटी के नए टास्क्स फीचर की बात करें तो यह अभी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है और कंपनी ने भविष्य में इसे फ्री में उपलब्ध कराने का कोई दावा नहीं किया है. लिहाजा, ऐसा लगता है कि चैटजीपीटी का यह फीचर सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: मंगलवार को ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) में टास्क्स (Tasks) नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स को फ्यूचर एक्शन्स और रिमांडर्स को शेड्यूल कर पाएंगे. फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्ज़न में है और यह धीरे-धीरे ChatGPT Plus, Team और Pro सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. चैटजीपीटी में टास्क्स फीचर को पेश करने का मतलब है कि ओपनएआई वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस में कदम रखने की कोशिश कर रही है ताकि गूगल असिस्टेंट, एप्पल सिरी और अमेज़न एलेक्सा जैसे वर्चुअल असिस्टेंट्स को टक्कर दी जा सके.

ओपनएआई ने पेश किया नया फीचर

चैटजीपीटी का यह नया फीचर 'टास्क्स', यूज़र को भविष्य में करने वाले किसी काम को शेड्यूल करने का मौका देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने किसी पसंदीदा सिंगर के म्यूज़िक कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो आप चैटजीपीटी के इस फीचर टास्क्स को यह काम दे सकते हैं कि जब उस म्यूज़िक कार्यक्रम की टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हो, तब वो आपको टिकट खरीदने का काम याद दिलाएं.

इसी तरह से अगर आप किसी कॉमेडी शॉ या क्रिकेट मैच को देखने के लिए टिकट की बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और डर है कि कहीं आप भूल न जाएं तो आप चैटजीपीटी के टास्क्स फीचर को इसका टास्क दे सकते हैं. इसके अलावा आप टास्क्स को लेटेस्ट न्यूज़ सुनाने या मौसम की जानकारी देने के लिए कह सकते हैं. कुल मिलाकर, चैटजीपीटी का टास्क, उसी तरह से काम करेगा, जैसा कि गूगल असिस्टेंट या अमेज़न एलेक्सा करते हैं.

Tasks फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

आइए हम आपको बताते हैं कि आप चैटजीपीटी के इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए चैटजीपीटी सब्सक्राइबर्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

स्टेप 1: इसके लिए उपलब्ध मॉडल्स में से '4o with scheduled tasks' को चुनना होगा.

स्टेप 2: मॉडल को चुनने के बाद, आप वो चीज टाइप करें जो आप चैटजीपीटी से करवाना चाहते हैं और यह भी लिखे कि आप चैटजीपीटी से वह काम कब करवाना चाहते हैं.

स्टेप 3: यह फीचर आपके चैट्स के अनुसार आपको सजेशन देगा. आपके पास हमेशा एआई के सजेशन्स को एक्सेप्ट या डेकलाइन करने का ऑप्शन होगा. सभी टास्क या तो डायरेक्ट चैट थ्रेड्स में ऑर्गनाइज़्ड किए जाएंगे या फिर प्रोफाइल मेन्यू में इसके लिए एक नया सेक्शन भी दिया जा सकता है.

कुछ महीने पहले ओपनएआई ने अपना सर्च इंजन सर्चजीपीटी (SearchGPT) लॉन्च किया था, जो चैटजीपीटी का ही एक वेब सर्च फंक्शन है, लेकिन कंपनी ने इसे सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने कहा था कि वो अपने इस फीचर को फ्री यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराएगी और अब सर्चजीपीटी चैटजीपीटी के सभी रजिस्टर्ड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. ऐसे में अगर हम चैटजीपीटी के नए टास्क्स फीचर की बात करें तो यह अभी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है और कंपनी ने भविष्य में इसे फ्री में उपलब्ध कराने का कोई दावा नहीं किया है. लिहाजा, ऐसा लगता है कि चैटजीपीटी का यह फीचर सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.