दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सब सही चल रहा है', 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी के बयान ने लगाई इंटरनेट पर आग - VIKRANT MASSEY

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी ने हिंदु-मुस्लिम की सुरक्षा पर ऐसा बयान दिया है, जिससे एक्टर ट्रोल हो गए हैं.

Vikrant Massey
विक्रांत मैसी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 11, 2024, 12:40 PM IST

हैदराबाद: '12th फेल' एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से चर्चा में हैं. द साबरमती रिपोर्ट आगामी 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत ने बड़ा बयान दे दिया है. द साबरमती रिपोर्ट साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें हिंदू और मुसलाम बड़ा मुद्दा था. अब विक्रांत मुसलमान कम्यूनिटी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे एक्टर ट्रोल हो रहे हैं.

मुसलमान खतरे में नहीं है- विक्रांत मैसी

हालिया इंटरव्यू में एक्टर विक्रांत ने कहा है, जो चीजे मैं सोचता था बेकार थीं, मेरे मायने में वो सच में बेकार नहीं हैं, जिन लोगों को मैं अच्छा समझता था, वो बेकार निकले, लोग कहते हैं, हिंदू और मुस्लिम खतरे में हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता, लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में है, कोई भी खतरे में नहीं है, सब सही चल रहा है, दुनिया में भारत सबसे अच्छी जगह है, यूरोप, फ्रांस, अमेरिका जाओ आपको पता चलेगा कि वहां क्या चल रहा है, दुनिया में भारत ही ऐसा देश है, जहां शांतिपूर्वक रहा जाता है, भारत दुनिया का भविष्य है'.

यहां कोई लेफ्ट और राइट विचारधारा नहीं है, जबकि विचारधारा राइट और एंटी राइट की है, यहां सीमीत राइट विचारधारा है और यहां एंटी-राइट विचारधारा भी है, मैं लेफ्ट विचारधारा को नहीं देखता. एक्टर ने अपना निजी अनुभव शेयर करते हुए कहा, उनके फादर इन लॉ हिमाचल में रहते हैं, वो एक छोटे कस्बे में रहते हैं, जहां से एक नेशनल हाईवे का रास्ता 4 घंटे की दूरी पर है, लेकिन मैं देखता हूं कि अब चीजें बदल रही है, मैं भारत सरकार से सम्मानित स्टार हूं, मुझे शपथ ग्रहण में भी बुलाया गया था, सरकारी स्कूल में मेरी फिल्में दिखाई गईं, मैंने उनसे नहीं कहा दिखाने के लिए, लेकिन उन्होंने स्कूल के बच्चों के मेरी फिल्म 12th फेल दिखलाई, इस बात से मैं बेहद खुश हूं'.

ट्रोल हुए एक्टर विक्रांत मैसी

वहीं, अब विक्रांत मैसी अपने इस बयान से ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, यह एक अवसरवादी एक्टर है, उन लोगों की तरह जो पॉलिटिकल विचारधारा को फॉलो करने का सोशल मीडिया पर दावा करते हैं'. एक और यूजर ने लिखा है, मैं यकीन से कह सकती हूं कि जरुर इनकी कोई फिल्म आ रही है. बता दें, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आगामी 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा ट्रेन हादसे पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :

'द साबरमती रिपोर्ट' प्रमोशन, विक्रांत-राशि पर मां दुर्गा का आशीर्वाद - The Sabarmati Report Promotion

'आज का हिंदुस्तान..' 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर आउट, गोधरा कांड की गुत्थी सुलझाने आए विक्रांत-राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details