दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

3 दिन पहले किया था एक्टिंग से ब्रेक का एलान, अब फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के सेट पर शनाया कपूर संग पहुंचे विक्रांत मैसी - VIKRANT MASSEY

एक्टिंग से ब्रेक का एलान करने के बाद विक्रांत मैसी तीन दिन बाद ही शूटिंग सेट पर पहुंचे. देखें वीडियो

Vikrant Massey
विक्रांत मैसी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 5, 2024, 11:29 AM IST

हैदराबाद :विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक्टिंग से ब्रेक एलान किया था. विक्रांत के ऐसा करने पर उनके फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. विक्रांत ने हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के बीच एक्टिंग से पीछे हटने का एलान किया था. विक्रांत को लेकर कहा जाने लगा कि एक्टर अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगे. विक्रांत ने कहा था कि वह अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं. अब विक्रांत को शनाया कपूर के साथ देहरादून में एक शूटिंग पर देखा गया है. इससे विक्रांत के फैंस खुश हो गए हैं कि उनके चहेते स्टार लौट चुके हैं. विक्रांत अब शनाया कपूर के साथ फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे.

फिल्म आंखों की गुस्ताखियां अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं. वहीं, जब देहरादून में विक्रांत को फैंस ने देखा तो उनके चेहरे पर हंसी लौट आई. बता दें, विक्रांत को हेदरादून में फिल्म की टीम और लीड एक्ट्रेस शनाया कपूर के साथ देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देख सकते हैं कि विक्रांत मैसी अपनी पूरी टीम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलें. इस दौरान विक्रांत ब्लैक रंग जैकेट और आईसवॉश जींस पहने दिखे.

फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की बात करें तो इसे मानसी और वरुण बागला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी निरंजन अयंगर और मानसी बाग्ला ने लिखी है. वहीं, नौजवान संगीतकार और सिंगर विशाल मित्रा फिल्म में संगीत दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म राइटर रस्किन बॉन्ड की कहानी पर बेस्ड है. बता दें, विक्रांत ने बीती 2 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर रिटायरमेंट का एलान किया था, लेकिन बाद में एक्टर ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि लोगों ने उनके पोस्ट को गलत समझ लिया है. एक्टटर ने अपने पोस्ट में लिखा था, बीते कुछ साल मेरी उम्मीद से ज्यादा शानदार थे, मेरी कामयाबी के पीछे हर शख्स का धन्यवाद करना चाहता हूं, मुझे लगता है कि अब घर वापसी का समय है और फैमिली के साथ समय बिताना चाहता हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details