मुंबई: दहाड़ अभिनेता विजय वर्मा ने कुछ दिन पहले 29 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. इसी मौके पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की. जिसमें उन्हें गुलदस्ते, पत्रों और जन्मदिन कार्डों से घिरे अपने सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है. उन्हें अपने जन्मदिन पर दुनिया भर से प्यार मिला जिसपर उन्होंने सभी को जन्मदिन की शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद कहा.
मिर्जापुर अभिनेता ने सोमवार को अप्रैल फूल डे पर एक तस्वीर साझा की और कैप्सन में लिखा कि मेरे लिए अप्रैल फूल का दिन सबसे अच्छा रहा. सभी प्यारे जन्मदिन के फूलों, नोट्स और फैन कार्ड के लिए धन्यवाद. उनके पोस्ट के तुंरन्त बाद लस्ट स्टोरी 2 की अभिनेत्री और उनकी उनकी प्रेमिका तमन्ना भाटिया ने टिप्पणी की, ब्लडी ब्रिलियंट. वहीं खो गए हम कहां के अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक दिल का इमोजी छोड़ा, और अभिनेता दिव्येंदु ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जन्मदिन मुबारक हो दोस्त...मजे करो.
काम की बात करे तो विजय वर्मा हाल ही में होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में सारा अली खान के साथ दिखाई दिए. जो इस महीने की शुरुआत में 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें फिल्म में करिश्मा कपूर, संजय कपूर, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला हैं.