हैदराबाद: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावरपैक कपल में से एक है. इस इस जोड़ी को शादी के तीन साल हो गए है. अपना ये खास दिन मनाने के लिए कपल एक दिन पहले मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी जोधपुर में सेलिब्रेट करेंगे.
जोधपुर से विक्की-कैटरीना की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. वायरल हो रहे वीडियो में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. हाथों में हाथ डाले कपल मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ते हैं.
इससे पहले विक्की और कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. कपल एक-दूसरे का हाथ थामे पैपराजी को पोज दिए. ऑल ब्लैक लुक में उरी एक्टर काफी हैंडसम लग रहा था. विक्की ने ब्लैक शेड के डेनिम शर्ट और मैचिंग जींस, सनग्लासेस और कैप कैरी किए हुए थे. वहीं, विक्की की लेडी लव कैटरीना कैफ पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मिनिमल मेकअप और ब्लैक सनग्लासेस से कैटरीना ने अपने लुक को पूरा किया था.