हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'वेट्टैयन' मंडे टेस्ट में फेल होती दिख रही है. फिल्म ने अपने पहले रविवार 22 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और अब फिल्म 'वेट्टैयन' अपने पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धराशयी नजर आ रही है. 'वेट्टैयन' अपने पहले वीकेंड में 200 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. बावजूद इसके 'वेट्टैयन' मंडे टेस्ट में बुरी तरह फैल हुई है.
मंडे टेस्ट में फेल हुई 'वेट्टैयन'?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'वेट्टैयन' ने अपने पहले सोमवार 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि रविवार की कमाई (22 करोड़ रु) से तकरीबन चार गुना कम नजर आता है. सोमवार की कमाई से 'वेट्टैयन' का घरेलू कलेक्शन 110 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म का कुल कलेक्श 240 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है. बता दें, 200 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली वेट्टैयन रजनीकांत की सातवी फिल्म बन गई है.