ETV Bharat / entertainment

कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट की मंगेतर?, शिल्पा शेट्टी समेत इन सेलेब्स ने दी सगाई की बधाई - MR BEAST ENGAGED

820 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक और यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट का आखिर किस लड़की पर आया दिल.

Mr Beast Engaged
मिस्टर बीस्ट (Screen Grab From Youtube)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 2, 2025, 4:10 PM IST

हैदराबाद: दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट यानि जिम्मी डोनाल्डसन ने सगाई रचा ली है. मिस्टर बीस्ट ने अपनी सिंपल सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अब मिस्टर बीस्ट के फैंस और फॉलोअर्स उन्हें सगाई के लिए बधाई दे रहे हैं. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 340 सब्सक्राइबर्स हैं. अब पूरी दुनिया की नजर 26 साल के मिस्टर बीस्ट की होने वाली दुल्हनिया पर टिकी हुई हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं मिस्टर बीस्ट की मिसेज बीस्ट. मिस्टर बीस्ट की होने वाली पत्नी का नाम थिया बूईसन (Thea Booysen) है, जो केपटाउन की रहने वाली हैं.

कौन हैं मिस्टर बीस्ट की मंगेतर?

बता दें, मिस्टर बीस्ट ने बीते क्रिसमस के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई रचाई है. थिया बूईसन (Thea Booysen) ने स्टेलेनबॉश यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और लॉ में डिग्री हासिल की है. इसके बाद थिया बूईसन (Thea Booysen) ने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से न्योरोसाइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री ली है. थिया बूईसन (Thea Booysen)एक राइटर और यूट्यूबर भी हैं. थिया बूईसन (Thea Booysen) का More Than Human नाम का यूट्यूब चैलन है. थिया अपने यूट्यूब चैनल पर ब्यूटी और ब्रेन के बारे में बताती हैं. थिया एक गेमर और स्टीमर भी हैं. थिया के फेसबुक पर 17.7 हजार और इंस्टाग्राम पर 361 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, थियाबिस्टी नामक यूट्यूब पर 38.5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और थिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मोर देन ह्यूमन पर 11.6 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो थिया 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं.

कहां हुई मुलाकात?

थिया और मिस्टर बीस्ट की मुलाकात साल 2022 में साउथ अफ्रीका में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इस मुलाकात पर दोनों ने डिनर किया, जो कि एक नॉर्मल डिनर था. इसके बाद दोनों करीब आने लगे और फिर दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया. रिपोर्ट्स की मानें तो मिस्टर दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं 26 साल की उम्र में वह 820 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

सेलेब्स दे रहे बधाई

मिस्टर बीस्ट के सगाई रचाने पर अब सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने मिस्टर बीस्ट को बधाई दे लिखा है, वाओ.. बधाई हो'. एक्ट्रेस ने अपने विशेज पोस्ट में रेड हार्ट इमोजी भी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किये हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा है, बधाई हो जिम्मी. वहीं, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने भी मिस्टर बीस्ट को सगाई की बधाई दी है.

ये भी पढे़ं :

जैकलीन फर्नांडिस ने रचा इतिहास!, जीन-क्लाउड वैन डेम और मिस्टर बीस्ट के साथ किया कोलैबरेशन! - JACQUELINE FERNANDEZ

हैदराबाद: दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट यानि जिम्मी डोनाल्डसन ने सगाई रचा ली है. मिस्टर बीस्ट ने अपनी सिंपल सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अब मिस्टर बीस्ट के फैंस और फॉलोअर्स उन्हें सगाई के लिए बधाई दे रहे हैं. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 340 सब्सक्राइबर्स हैं. अब पूरी दुनिया की नजर 26 साल के मिस्टर बीस्ट की होने वाली दुल्हनिया पर टिकी हुई हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं मिस्टर बीस्ट की मिसेज बीस्ट. मिस्टर बीस्ट की होने वाली पत्नी का नाम थिया बूईसन (Thea Booysen) है, जो केपटाउन की रहने वाली हैं.

कौन हैं मिस्टर बीस्ट की मंगेतर?

बता दें, मिस्टर बीस्ट ने बीते क्रिसमस के खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई रचाई है. थिया बूईसन (Thea Booysen) ने स्टेलेनबॉश यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और लॉ में डिग्री हासिल की है. इसके बाद थिया बूईसन (Thea Booysen) ने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से न्योरोसाइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री ली है. थिया बूईसन (Thea Booysen)एक राइटर और यूट्यूबर भी हैं. थिया बूईसन (Thea Booysen) का More Than Human नाम का यूट्यूब चैलन है. थिया अपने यूट्यूब चैनल पर ब्यूटी और ब्रेन के बारे में बताती हैं. थिया एक गेमर और स्टीमर भी हैं. थिया के फेसबुक पर 17.7 हजार और इंस्टाग्राम पर 361 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, थियाबिस्टी नामक यूट्यूब पर 38.5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और थिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मोर देन ह्यूमन पर 11.6 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो थिया 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं.

कहां हुई मुलाकात?

थिया और मिस्टर बीस्ट की मुलाकात साल 2022 में साउथ अफ्रीका में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इस मुलाकात पर दोनों ने डिनर किया, जो कि एक नॉर्मल डिनर था. इसके बाद दोनों करीब आने लगे और फिर दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया. रिपोर्ट्स की मानें तो मिस्टर दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं 26 साल की उम्र में वह 820 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

सेलेब्स दे रहे बधाई

मिस्टर बीस्ट के सगाई रचाने पर अब सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने मिस्टर बीस्ट को बधाई दे लिखा है, वाओ.. बधाई हो'. एक्ट्रेस ने अपने विशेज पोस्ट में रेड हार्ट इमोजी भी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किये हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा है, बधाई हो जिम्मी. वहीं, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने भी मिस्टर बीस्ट को सगाई की बधाई दी है.

ये भी पढे़ं :

जैकलीन फर्नांडिस ने रचा इतिहास!, जीन-क्लाउड वैन डेम और मिस्टर बीस्ट के साथ किया कोलैबरेशन! - JACQUELINE FERNANDEZ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.