दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'व्हाट इज योर मोबाइल...' पर चाइल्डहुड क्रश करिश्मा संग स्टेज पर थिरके वरुण, पसंद आएगा डांस स्टेप - वरुण धवन करिश्मा डांस

Varun Dhawan dances with Karisma Kapoor : 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में एक्टर वरुण धवन स्टेज पर अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देते नजर आए. खास बात है कि वह अपनी चाइल्डहुड क्रश करिश्मा कपूर के साथ स्टेज पर थिरकते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 5:53 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर वरुण धवन अक्सर अपने खास और एनर्जेटिक अंदाज से सुर्खियों में छा जाते हैं. इस बीच एक्टर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में शिरकत किए और स्टेज पर शानदार अंदाज में थिरकते नजर आए. जी हां! वरुण धवन अपनी चाइल्डहुड क्रश और खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ स्टेज पर 'व्हाट इज योर मोबाइल नंबर...' सॉन्ग पर डांस करते नजर आए.



स्टेज पर करिश्मा संग थिरके वरुण
वरुण धवन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस कड़ी में वरुण धवन ने फिल्मफेयर परफॉर्मेंस की एक वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में 'व्हाट इज योर मोबाइल नंबर' पर अपने बचपन के क्रश करिश्मा कपूर के साथ डांस करने का मौका मिला'. स्टेज पर वरुण और करिश्मा की खूबसूरत जोड़ी गाने पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. फिल्मफेयर में पहुंची करिश्मा मल्टी कलर्ड की साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ पहने नजर आ रही हैं तो वहीं, वरुण व्हाइट पैंट के साथ ब्लू कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. ग्लिटर जैकेट में वह इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.

फैंस को पसंद आई डांस परफॉर्मेंस
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही वीडियो को शेयर किया तो फैंस ने झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी. एक फैन ने लिखा 'बेस्ट वरुण धवन'. वहीं, एक अन्य ने लिखा 'शानदार परफॉर्मेंस'. दूसरे ने लिखा 'फिल्मफेयर का बेस्ट परफॉर्मेंस'. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर फिल्म 'मर्डर मुबारक' में जल्द ही सारा अली खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं. वहीं, वरुण एटली की फिल्म में कीर्ती सुरेश के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही वरुण हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंची कपूर सिस्टर्स करीना-करिश्मा, यहां देखिए झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details