दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के स्टैच्यू की बगल में लगा वरुण धवन का पुतला, मैडस तुसाद से सामने आई झलक - Varun Dhawan - VARUN DHAWAN

Varun Dhawan Wax Statue : वरुण धवन का मैडस तुसाद म्यूजियम (सिडनी) में वैक्स स्टैच्यू लगा है. वरुण बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट एक्टर हैं, जिनका स्टैच्यू मैडम तुसाद में लगाया गया है.

Varun Dhawan
Varun Dhawan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 5:05 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज 28 मार्च को दुबई स्थित मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू का अनावरण होने वाला है. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मैडम तुसाद सिडनी में अपने वैक्स स्टैच्यू से पर्दा हटा दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर मैडम तुसाद सिडनी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं वरुण का उनके स्टाइल में वैक्स स्टैच्यू खड़ा है.

शाहरुख खान के बगल में खड़ा वरुण धवन का स्टैच्यू

बता दें, वरुण धवन पहले ऐसे यंगेस्ट एक्टर हैं, जिनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू बना है. वरुण धवन का वैक्स स्टैच्यू हॉन्ग कॉन्ग ब्रांच में हैं, जहां शाहरुख खान का वैक्स स्टैच्यू भी मौजूद हैं. वरुण धवन का वैक्स स्टैच्यू ठीक शाहरुख खान के बगल में खड़ा है.

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आई थीं.

बता दें, वरुण धवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट में उनकी सीरीज सिटाडेल-हनी बनी शामिल हैं. इसमें एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगी. हाल ही में इस सीरीज का एलान किया गया है. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें : पर्दा हटने से पहले अल्लू अर्जुन ने दिखाई अपने वैक्स स्टैच्यू की झलक, 'मैं झुकेगा नहीं..' स्टाइल में दिखे 'पुष्पा' स्टार

ABOUT THE AUTHOR

...view details