दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रेणुकास्वामी मर्डर केस: एक्टर दर्शन की न्यायिक हिरासत बढ़ी, दूसरी जेल में ट्रांसफर के लिए लगी कड़ी सुरक्षा - Actor Darshan - ACTOR DARSHAN

Actor Darshan Custody Extended: कन्नड़ एक्टर दर्शन की अग्रहारा जेल से कॉफी और सिगरेट पीने की वायरल तस्वीर के बाद कोर्ट ने उन्हें सेंट्रल जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया. दर्शन समेत 17 आरोपियों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर किया जा रहा है.

Actor Darshan
एक्टर दर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 28, 2024, 6:20 PM IST

बेंगलुरु:रेणुकास्वामी मर्डर केस के आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन और उसके सहयोगियों को परप्पना अग्रहारा जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, अदालत ने उन्हें अलग अलग जेलों में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. दर्शन समेत मामले के 17 आरोपियों को बेल्लारी, मैसूरु, शिवमोग्गा, धारवाड़, विजयपुर, कलबुर्गी और बेलगावी जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है. जिसके लिए सीनियर ऑफिसर्स ने इन जेलों का निरीक्षण किया.

बेल्लारी जेल में दर्शन को शिफ्ट किया जाएगा

कोर्ट के आदेश के अनुसार आरोपी एक्टर दर्शन को बेंगलुरू के परप्पना अग्रहारा जेल से बेल्लारी जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शोभारानी ने जेल का दौरा कर निरीक्षण किया. शिफ्ट किए जाने की सूचना मिलने पर आज वे जेल में पहुंचीं और वहां की स्थिति देखी तथा जानकारी ली.

शिवमोग्गा जेल में शिफ्ट

इस मामले के दो आरोपियों को शिवमोग्गा जेल में शिफ्ट किया जा रहा था, इससे पहले एसपी मिथुन कुमार ने सेंट्रल जेल पर अचानक धावा बोलकर जांच की. सुबह 5 बजे छापेमारी की गई और करीब 5 घंटे तक जेल के हर बैरक समेत सभी जगहों पर तलाशी ली गई. जेल में गांजा, तंबाकू और मोबाइल फोन जैसी चीजों की तलाशी ली गई. हालांकि, मौजूदा जानकारी के मुताबिक इस दौरान कोई सामान बरामद नहीं हुआ. 17 आरोपियों में रवि, कार्तिक, निखिल और केशवमूर्ति पहले से ही तुमकुर जेल में हैं वहीं पवन, राघवेंद्र और नंदीश को मैसूरु जेल, नागराज-कलबुर्गी, प्रदुश को बेलगावी जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है. पवित्रा गौड़ा, अनुकुमार और दीपक को परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है.

दर्शन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

हत्या के मामले में आरोपी दर्शन और उसके साथियों की कैद जारी है. 24वीं एसीएमएम कोर्ट ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत 9 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है. न्यायिक हिरासत का टाइम खत्म होने के बाद आज आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details