मुंबई:रॉकिंग स्टार यश और मलयालम निर्देशक गीतू मोहनदास पैन वर्ल्ड फिल्म टॉक्सिक लेकर आ रहे हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इसीलिए यश के फैंस फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए एक्साइटेड रहते हैं. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का मोशन पिक्चर रिलीज किया था जिसे देखकर फैंस के बीच काफी उत्साह बढ़ गया था.फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और मेकर्स भी नए अपडेट्स के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रखने में कामयाब हो रहे हैं. हाल ही में फिल्म से नया अपडेट आया है कि टॉक्सिक में एक हॉलीवुड स्टार की एंट्री हो चुकी है. आइए जानते हैं कौन है वो.
टॉक्सिक में हॉलीवुड एक्टर की एंट्री
फिलहाल हॉलीवुड एक्टर बेनेडिक्ट गैरेट की एंट्री टॉक्सिक में हो चुकी है वहीं तेलुगु और तमिल के मशहूर सपोर्टिंग एक्टर तनिकेला भरानी भी फिल्म 'टॉक्सिक' में काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तनिकेला भरणी अपने हिस्से की शूटिंग में शामिल हुए थे. ब्रिटिश एक्टर फिलहाल बॉम्बे में ही रहते हैं और उन्होंने औरों में कहां दम था, कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन सहित हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है. उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. उस पोस्ट पर एक नेटीजन ने कमेंट किया कि केजीएफ 3 अधीरा है. जिसके जवाब में बेनेडिक्ट गैरेट ने लिखा मैं अब यश के साथ काम करूंगा. इससे नेटिजन्स ने अंदाजा लगाया कि वे यश की टॉक्सिक में नजर आने वाले हैं.
ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आएंगी नजर