मुंबई:बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' यानि आमिर खान के करोड़ों फैंस हैं. लेकिन कुछ ही उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के पीछे की स्टोरी को जानते हैं. अब हाल ही में आमिर खान 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा के शो में नजर आए, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. यहां उन्होंने खुद से जुड़े कई सीक्रेट से पर्दा उठाया. ऐसे सवाल जो उनके फैंस के मन में कई सालों से थे उन्होंने ज्यादातर के जवाब इस शो में दिए. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का टैग कैसे मिला.
इस दिग्गज एक्ट्रेस ने दिया 'परफेक्शनिस्ट' का टैग
शो में उन्होंने बताया कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग कैसे मिला. आमिर खान ने अपनी फिल्म 'दिल' की शूटिंग का जिक्र किया जिसमें बाबा आजमी कैमरामैन थे. एक दिन, क्रू आजमी के घर पर मिला और सिनेमा के बारे में कुछ चर्चा की और तभी शबाना आजमी सभी के लिए चाय लेकर आईं. उन्होंने खान से पूछा की वो कितनी चीनी लेंगे लेकिन आमिर उनकी बात सुन नहीं पाए क्योंकि वे डिस्कशन में खोए हुए थे.