दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

14 नवंबर को क्या हुआ था?, मर्डर मिस्ट्री में उलझीं करीना कपूर खान, 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज - The Buckingham Murders Trailer - THE BUCKINGHAM MURDERS TRAILER

The Buckingham Murders Trailer : करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'द बकिंघम मर्डर्स' ट्रेलर में करीना कपूर खान का शानदार देखने को मिल रहा है.

The Buckingham Murders Trailer
द बकिंघम मर्डर्स ट्रेलर रिलीज (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 3, 2024, 2:39 PM IST

हैदराबाद:करीना कपूर खान एक बार फिर पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. आज 3 सितंबर को करीना कपूर खान की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तकरीबन ढाई मिनट के 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर ने एक पल भी नजरें इधर से उधर नहीं होने देता है. 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर जसमीत भामरा नाम ब्रिटिश इंडियन डिडेक्टिव का किरदार निभा रही हैं.

शानदार हैं फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत करीना कपूर खान की एक पूछताछ से होती है. ट्रेलर से पता चला है कि यह फिल्म नाबालिग बच्चे के मर्डर की है, जिसके खून का इल्जाम एक नाबालिग लड़के पर लगा है. अब केस को सुलझाने में एक पेंच यह भी फंसा है कि जिस बच्चे पर खून का इल्जाम लगा है, वह मुसलमान है. ऐसे में करीना कपूर के लिए इस केस को सुलझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

फिल्म के निर्माता

हंसल मेहता ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है. फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है. फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में बनी है. फिल्म में केतन सोढ़ा का म्यूजिक स्कोर और करण कुलकर्णी और बेली सागू में गाने लिखे हैं. फिल्म आगामी 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर एकता कपूर, करीना कपूर खान, शोभा कपूर हैं. बता दें, करीना कपूर खान इस फिल्म से अपना फिल्म मेकिंग में डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं :

कोलकाता रेप केस: ये कैसी आजादी! करीना कपूर समेत इन अभिनेत्रियों ने जताई नाराजगी, नहीं मनाया आजादी का जश्न - Kolkata Rape Murder Case

करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का फर्स्ट सॉन्ग 'साडा प्यार टूट गया' रिलीज, डिस्को पार्टी में खोईं 'बेबो' - Kareena Kapoor

ABOUT THE AUTHOR

...view details