'तंगलान' की रिलीज से पहले मेकर्स का बिग इवेंट का प्लान, यहां होगा फिल्म का ऑडियो लॉन्च - Thangalaan - THANGALAAN
'तंगलान' की रिलीज से पहले मेकर्स का चेन्नई और कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान कर रहे हैं. चियान विक्रम स्टारर इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है.
हैदराबाद: चियान विक्रम और रंजीत की फिल्म 'तंगलान' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स चेन्नई और कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में एक बड़ा इवेंट होस्ट करने का प्लान कर रहे हैं. खबर है कि टीम चेन्नई में ऑडियो लॉन्च करने की तैयारी करेगी. वहीं, कर्नाटक में एक ग्रैंड पार्टी होने की उम्मीद है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का ऑडियो लॉन्च 2 अगस्त को चेन्नई में होने वाला है. 'तंगलान' के मेकर्स कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) में एक ग्रैंड इवेंट होस्ट करने का प्लान कर रहे हैं. यह इवेंट काफी अलग होने वाला है. ऐसा इवेंट पहले कभी नहीं देखा गया होगा. इसमें क्रिएटिविटी और कल्चर की झलक देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम में फिल्म की थीम के अनुसार कई शानदार और इमर्सिव परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे. जल्द ही, केजीएफ इवेंट के बारे में घोषणा की जाएगी.
कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने 'तंगलान' का धांसू ट्रेलर जारी किया था. ट्रेलर में अत्याचार, बहादुरी और विजय से भरे युग की झलक दिखाई गई है, जिसमें चियान विक्रम का लुक काफी अलग देखने को मिला है. ट्रेलर में एक मायावयी महिला की झलक दिखाई गई है, जो लोगों पर हमला करती है. उस मायावयी के खिलाफ विक्रम मैदान में उतरते हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. वे फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'तंगलान' पा रंजीत की निर्देशित एक ऐतिहासिक फंतासी एक्शन फिल्म है. इस फिल्म के राइटर पा रंजीत, तमिल प्रभा और अजगिया पेरियावन है. फिल्म के कास्ट की बात करें तो फिल्म में चियान विक्रम के साथ पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति और डैनियल कैल्टागिरोन जैसे शानदार कलाकार है, जो अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 15 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.