दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

थलपाति विजय की GOAT को देखने के 5 इंटरेस्टिंग कारण, आखिरी वाला जरूर जानना - Vijay Thalapathy - VIJAY THALAPATHY

थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड GOAT आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे तो फैंस पहले ही फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं साथ ही हम आपके लिए विजय की इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के पांच बड़े कारण लेकर आए हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों GOAT को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए.

Thalapathy Vijay
'थलापति' विजय (FILM POSTER)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 5, 2024, 1:39 PM IST

हैदराबाद: वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म GOAT फाइनली आज 5 सितंबर को रिलीज हो गई है. इसे लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं वहीं हम आपके लिए पांच ऐसे कारण लेकर आए हैं जिनके लिए आपकों विजय की यह फिल्म बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए. दिलचस्प बात ये है कि अपने पॉलीटिकल करियर में पूरी तरह से ध्यान देने से पहले ये विजय की आखिरी फिल्म भी हो सकती है. तो आइए जानते हैं सुपरस्टार की साई-फाई फिल्म बड़े पर्दे पर देखने के 5 कारण-

1. फिल्म में विजय का डबल रोल

थलपति विजय ने GOAT में डबल रोल प्ले किया है. वह एक रिटायर्ड पिता और एक बेटे दोनों का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने 2007 में फिल्म अजगिया तमीज मगन में डबल रोल प्ले किया था जिसके 17 साल बाद वे फिर किसी फिल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं.

2. इंटरनेशनल लेवल के वीएफएक्स और आई ऑक्टेन एक्शन

GOAT ने इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देने का वादा किया है, जिसमें बेहतरीन VFX टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स हैं, डी-एजिंग टेक्निक और मूविंग एक्शन सीन्स भी हैं.

3. दिलचस्प साई-फाई प्लॉट

फिल्म का प्लॉट साई फाई और एक्शन से भरपूर है. कहानी विजय के कैरेक्टर के ईर्दगिर्द घूमती है जिसे उसके ही एक छोटे क्लोन के साथ स्क्रीन पर दिखाया गया है. जिन्हें साई-फाई फिल्में देखना पसंद है ये फिल्म उनके लिए पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज की तरह है.

4. स्पेशल अपीयरेंस और स्टार पावर

विजय के शानदार परफॉर्मेंस के अलावा GOAT में बेहतरीन कैमियों भी हैं. स्पेशल रूप से क्रिकेटर एमएस धोनी एक बेहतरीन रोल में हैं. जिसमें उन्हें आईपीएल मैच खेलते हुए दिखाया गया है. उनके अलावा तृषा और शिवकार्तिकेयन ने भी स्पेशल कैमियो किए हैं. फिल्म में प्रभु देवा, स्नेहा और मीनाक्षी चौधरी जैसे अन्य कलाकार भी हैं.

5. राजनीति में आने से पहले थलपति विजय की आखिरी बड़ी फिल्म

सबसे बड़ा और आखिरी कारण यही है कि यह विजय की आखिरी बड़ी फिल्म हो सकती है. क्योंकि इसके बाद वे अपने पॉलीटिकल करियर पर ध्यान देंगे. तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी के हालिया लॉन्च और आगामी तमिलनाडु चुनावों के साथ, यह फिल्म उनकी आखिरी बड़ी फिल्म हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details