हैदराबाद: वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म GOAT फाइनली आज 5 सितंबर को रिलीज हो गई है. इसे लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं वहीं हम आपके लिए पांच ऐसे कारण लेकर आए हैं जिनके लिए आपकों विजय की यह फिल्म बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए. दिलचस्प बात ये है कि अपने पॉलीटिकल करियर में पूरी तरह से ध्यान देने से पहले ये विजय की आखिरी फिल्म भी हो सकती है. तो आइए जानते हैं सुपरस्टार की साई-फाई फिल्म बड़े पर्दे पर देखने के 5 कारण-
1. फिल्म में विजय का डबल रोल
थलपति विजय ने GOAT में डबल रोल प्ले किया है. वह एक रिटायर्ड पिता और एक बेटे दोनों का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने 2007 में फिल्म अजगिया तमीज मगन में डबल रोल प्ले किया था जिसके 17 साल बाद वे फिर किसी फिल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं.
2. इंटरनेशनल लेवल के वीएफएक्स और आई ऑक्टेन एक्शन
GOAT ने इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देने का वादा किया है, जिसमें बेहतरीन VFX टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है. इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स हैं, डी-एजिंग टेक्निक और मूविंग एक्शन सीन्स भी हैं.
3. दिलचस्प साई-फाई प्लॉट