हैदराबाद:विजय एच. विनोद द्वारा निर्देशित और केविन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 69वीं फिल्म में काम करने जा रहे हैं खुशखबरी ये है कि फिल्म की शुरुआत पूजा सेरेमनी के साथ हो चुकी है. जिसमें विजय को मेकर्स की तरफ से एक शानदार गिफ्ट भी मिला है. फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता फैजू, गौतम मेनन, प्रकाश राज, नरेन और अन्य कलाकार हैं. विजय की यह आखिरी फिल्म होगी क्योंकि इसके बाद वे अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देंगे. उन्होंने 'तमिलगा वेत्रिका कजगम' राजनीतिक पार्टी के लॉन्च के कारण सिनेमा से संन्यास की घोषणा की है.
विजय को मिला ये खास तोहफा
थलापति 69 की पूजा आज चेन्नई में हुई जहां विजय को तोहफे के रूप में एक रिंग मिली जिस पर गोट लिखा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिंग गोल्ड की है. इसकी तस्वीर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें विजय रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पूजा में फिल्म के कलाकार और तकनीशियन शामिल हुए हैं. बताया गया है कि कल शेखर मास्टर की कोरियोग्राफी में विजय के गाने का सीक्वेंस शूट किया जाएगा. इसके बाद टीम एक महीने के लिए हैदराबाद और फिर विदेश में शूटिंग करने का प्लान कर रही है.
उम्मीद है कि फिल्म क्रू जल्द ही थलपति 69 फिल्म पूजा की तस्वीरें जारी करेगा. फिल्म टीम ने घोषणा की है कि थलापति 69 अगले साल अक्टूबर में रिलीज होगी क्योंकि विजय की पार्टी आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ रही है.