मुंबई :शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया है. शाहिद और कृति की जोड़ी की पहली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म बीती 9 फरवरी को रिलीज हुई थी. वहीं, फिल्म की सक्सेस पर मेकर्स ने सक्सेस पार्टी रखी. फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मेकर्स पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक जैकी भगनानी हैं. जैकी ने हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से शादी रचाई है. वहीं, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में न्यूलीवेड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी पहुंचे.
रकुल-जैकी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में ब्लैक रंग में ट्यूनिंग कर पहुंचे थे. जैकी ने ब्लैक पैंट- सूट तो वहीं रकुल ने ब्लैक रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी थी. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस पार्टी में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत को लेकर पहुंचे थे. वहीं, पार्टी में कृति सेनन को रेड कलर की ड्रेस में देखा गया था.