हैदराबाद : वैलेंटाइन डे वीक के तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे के दिन लव-रोमांटिक फिल्म के देखने का प्लान है, तो कपल के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसी ग्लैमरस की जोड़ी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बेस्ट च्वॉइस है. फिल्म रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर खड़ी है. फिल्म को डेब्यू डायरेक्टरअमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और डायरेक्टर किया है. फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है कि इस देखने के बाद एक सवाल में मन में आ रहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स क्या होगा. खैर, यह तो आपको थिएटर में जाकर ही पता चलेगा. इससे पहले बताने जा रहे हैं कि शाहिद-कृति की जोड़ी की पहली फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कितना कलेक्शन करने जा रही हैं.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने ओपनिंग डे के लिए 8330 शो पर 59 हजार टिकट सेल कर 1.28 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ओपनिंग डे कलेक्शन
वहीं, 75 करोड़ रुपय के बजट में बनी फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई बात करें तो फिल्म ओपनिंग डेट पर अनुमानित 7 से 8 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है. बता दें, 9 फरवरी को रजनीकांत की लाल सलाम भी रिलीज हो रही है, जिससे साउथ स्टेट्स में फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की अन्य जानकारी
स्क्रीन काउंट- 2500 (फिल्म तकरीबन 2500 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है.)