मुंबई :विक्की कौशल, पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी वर्क, तृप्ति डिमरी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बैड न्यूज' काफी चर्चा में है. हाल ही में फिल्म 'बैड न्यूज' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. 'बैड न्यूज' इसलिए भी ज्यादा चर्चा में हैं, क्योंकि फिल्म में 'एनिमल' में अपनी खूबसूरती से दर्शकों को दिवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इसमें लीड एक्ट्रेस हैं. आज 2 जुलाई को 'बैड न्यूज' का पहला गाना 'तौबा-तौबा' रिलीज हो गया है. इस गाने का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. तौबा-तौबा के टीजर में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को ही देखा गया है.
बैड न्यूज का पहला गाना तौबा-तौबा आज 2 जुलाई को रिलीज हुआ है. बीती 1 जुलाई को गाने का टीजर सामने आया था, जिसमें विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को साथ में डांस करते देखा गया है. सॉन्ग तौबा-तौबा को कनाडा बेस्ड सिंगर, सॉन्ग राइटर, रैपर करण औजला ने गाया है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म बैड न्यूज लंबे समय से बन रही थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान को की फिल्म डुप्लीकेट का गाना मेरे महबूब मेरे सनम भी सुनने का मिलेगा. पहले इस फिल्म का नाम मेरे महबूब मेरे सनम ही माना जा रहा था. साल भर पहले विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने एक रोमांटिक गाना भी शूट किया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. बता दें, फिल्म बैड न्यूज आगामी 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
करण जौहर के फिल्म बैनर धर्मा प्रोड्क्शंस तले बनी बैड न्यूज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नेहा धूपिया, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं.