मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा संडे नाइट डिनर का लुत्फ उठाने के बाद शहर में साथ नजर आए. उन्हें अपनी डेट नाइट के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे मुंबई के एक होटल से बाहर निकलते देखा गया. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायर हो रहे वीडियो में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ऑर्डिनेटेड डेनिम आउटफिट में स्टाइलिश लग रहे हैं. तमन्ना ने डेनिम कार्गो पैंट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है. जबकि विजय डेनिम जैकेट, पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे थे.
भीड़ और पैपराजी के बीच से विजय वर्मा को अपनी लेडी लव तमन्ना का हाथ पकड़े देखा गया. इस जोड़े ने मुस्कुराते हुए पैपराजी का अभिवादन भी किया. अपनी कार में बैठने के बाद, कपल ने पैपराजी का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया.