दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ओलंपिक फाइनल के लिए विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई, स्टार्स का टूटा दिल, बोले- ऐसे कैसे हो सकता है - Vinesh Phogat Disqualified - VINESH PHOGAT DISQUALIFIED

Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाइड होने से पूरा देश को झटका लगा है. इस बुरी खबर पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन आया है.

Vinesh Phogat Disqualified
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स का रिएक्शन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 2:05 PM IST

मुंबई: पेरिस ओलंपिक 2024 से देश के लिए बुरी खबर आई है. भारतीय एथलीट विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के फाइनल राउंड से डिसक्वालिफाइड कर दिया है. खबर के मुताबिक, 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य साबित किया गया है. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस मसले पर अब सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाइड होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर विनेश का एक पोस्ट साझा किया है और कैप्शन में नो लिखा है. वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए लिखा है, '100 ग्राम वाली स्टोरी पर कौन-कौन विश्वास कर रहा है?'. वहीं, विक्की कौशल ने लिखा है, 'मेडल से परे एक विजेता विनेश फोगाट.'

विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर तापसी पन्नू और स्वरा की प्रतिक्रिया (Instagram)
विक्की कौशल की प्रतिक्रिया (Instagram)

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने भी विनेश के डिसक्वालिफाइड होने की खबर पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, अविश्वसनीय! मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि आप इस समय कैसा महसूस कर रही होगीं. क्या कहूं सिवाय इसके कि आप चैंपियन थे, हैं और हमेशा रहेंगे!'.

विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सोनाक्षी की प्रतिक्रिया (Instagram)

फरहान अख्तर
फिल्म मेकर, राइटर, एक्टर फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट का हौसला बनाते हुए लिखा है, 'डियर विनेश फोगट.. कोई केवल कल्पना कर सकता है कि आप कितनी हताश होंगी, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं. आपके लिए सच में बुरा लग रहा है कि खोज इस तरह खत्म हो गई. लेकिन प्लीज जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों पर बहुत गर्व है. आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी. अपना साहस बनाए रखें.'

सामंथा रुथ प्रभु
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने विनेश को सांत्वना देते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने एथलीट की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कई बार, सबसे ज्यादा विनम्र व्यक्ति सबसे कठिन बाधाओं का सामना करता है. याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं, एक सबसे शक्तिशाली शक्ति आप पर नजर रख रही है. कठिनाइयों के बीच भी डटे रहने की आपकी असाधारण क्षमता वाकई काबिले तारीफ है. हम हमेशा आपके हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ खड़े रहेंगे.'

विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर रकुल प्रीत की प्रतिक्रिया (Instagram)
विनेश फोगाट डिसक्वालिफाइ पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं (Instagram)

वरुण धवन, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह, पुलकित सम्राट, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने एथलीट का हौसला बढ़ाया है. इसके लिए सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का मैच
महिला कुश्ती के 50 किग्रा केटेगरी के पहले राउंड में 10 सेकंड पहले वापसी करते हुए विनेश ने चैंपियन युई सुसाकी को मात दी. इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ओक्साना लिवाच को हराया और सेमीफाइनल में युस्नेलिस गुजमान लोपेज को शिखस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 7, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details