दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सुशांत सिंह राजपूत के लिए हुई प्रेयर मीट, परिजन समेत फैंस की भी आंखें फिर हुईं नम - Sushant Singh Rajput - SUSHANT SINGH RAJPUT

Sushant Singh Rajput Prayer Meet : सुशांत सिंह राजपूत की आज चौथी बरसी पर उनकी बहन ने घर में एक प्रेयर मीट रखी और एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. देखें वीडियो

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत (IMAGE - IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 4:29 PM IST

मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज अपने फैंस के बीच ना हो, लेकिन उनके दिलों में वह आज भी जिंदा हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आज 14 जून को चौथी बरसी है और इस मौके पर एक्टर के फैंस ने सोशल मीडिया पर आकर न्याय की मांग की है. इधर, सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति ने घर में एक प्रेयर मीट होस्ट की और अपने भाई को याद किया.

घर पर सुशांत सिंह की प्रेयर मीट

सुशांत सिंह राजपूत के घर से सामने आए वीडियो में एक्टर की बहन श्वेता और परिजन सुशांत सिंह की पूजा कर रहे हैं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी थी. एक्टर के आक्समिक निधन से पूरा देश सदमे में आ गया था और एक्टर की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार को बता रहा था.

सुशांत की बहन हार गई हिम्मत

वहीं, सुशांत की बहन श्वेता ने आज सुबह अपने भाई की चौथी एनिवर्सरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया था और उसमें लिखा है, भाई 4 साल हो गए हैं तुम्हें गए हुए, लेकिन आज तक हमें नहीं पता चला है कि 14 जून 2020 को आखिर क्या हुआ था, आपकी मौत एक रहस्य बनकर रह गई है, मैं खुद को असहाय महसूस कर रही हूं और कई बार सच का सच जानने के लिए दर-दर भटकी हूं, मैं अपना धैर्य खो चुकी हूं और ऐसा लगता है कि अब यह सब छोड़ दूं, लेकिन आज आखिरी बार, मैं पूछना चाहती हूं कि क्या हम सबको यह जानना जरूरी नहीं है कि आखिर उस दिन क्या हुआ था, यह एक राजनीतिक एजेंडा क्यों बना गया? यह एक सामान्य केस की तरह क्यों नहीं डील किया जा रहा है? मैं आपसे के आगे अनुरोध करती हूं और हाथ जोड़ती हूं एक परिवार की तरह हमारी मदद करें, हमें न्याय दो जो हम चाहते हैं.

ये भी पढे़ं :

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 4 साल पूरे, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे न्याग की मांग - 4 years Of Injustice To Sushant


सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी, सारा अली खान ने किया याद, शेयर की केदारनाथ से अनदेखी तस्वीर - Sara Ali Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details