हैदराबाद : बॉलीवुड और साउथ से मार्च में कई सुपरस्टार अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इसमें आमिर खान से आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स शामिल है. बर्थडे स्पेशल की इस खास स्टोरी में हम आपको बताएंगे आधे हुए मार्च के महीने में अब अगले 15 दिनों में किन-किन सुपरस्टार का बर्थडे है.
आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 14 मार्च 2024 को 59 साल के हो जाएंगे. एक्टर के बर्थडे के लिए बिग सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही है. आमिर इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग कर रहे हैं और हो सकता है कि वह अपने बर्थडे के दिन फिल्म से खास डिटेल शेयर करें.
रोहित शेट्टी
14 मार्च को एक्शन फिल्मों के दमदार एक्टर रोहित शेट्टी आगामी 14 मार्च को 50 साल के हो जाएंगे. उम्र की हाफ सेंचुरी के मौके पर रोहित अपनी मल्टीस स्टारर अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन से फैंस को बड़ा तोहाफ दे सकते हैं.
आलिया भट्ट
बता दें, बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट आगामी 14 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. आलिया अपने बर्थडे पर अपनी नई फिल्म जिगरा से फैंस को बड़ा सरप्राइज कर सकती हैं. साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वार से भी आलिया के फैंस को सरप्राइज मिल सकता है. इस फिल्म में आलिया, रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं.
हनी सिंह 15 मार्च
वहीं, रैप सॉन्ग की दुनिया के पहले इंडियन बादशाह हनी सिंह 15 मार्च 2024 को 40 साल के होने जा रहे हैं. इस मौके पर हनी सिंह अपनी नई म्यूजिक वीडियो एल्बम विग्दियां हिरां रिलीज करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला दिखेंगी.
रानी मुखर्जी 21 मार्च
बॉलीवुड की बबली रानी मुखर्जी आगामी 21 मार्च को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. बीते साल रानी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था, जो काफी सराही गई थी. अब रानी अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 से चर्चा में हैं और हो सकता है 21 मार्च को फैंस को इस फिल्म से बड़ा तोहफा मिले.
इमरान हाशमी 24
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी भी मार्च में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. आगामी 24 मार्च को इमरान 45 साल के होने जा रहे हैं. इमरान को पिछली बार सलमान खान की टाइगर 3 में देखा गया था. अब वह सारा अली खान स्टारर फिल्म ए वतन मेरे वतन में दिखेंगे, जो उनके बर्थडे से 3 दिन पहले यह फिल्म रिलीज होगी. वहीं, इमरान करण जौहर की सीरीज शो टाइम में दिख रहे हैं. इसके अलावा वह पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'ओजी' में दिखेंगे जो 24 सितंबर 2024 को रिलीज होगी. हो सकता है. इमरान इस फिल्म से फैंस को नया तोहफा दें.
राम चरण