दिल्ली

delhi

'गदर 2' की सक्सेस से चला सनी देओल का सिक्का, 'बॉर्डर 2' समेत ला रहे ये 7 मास एक्शन फिल्में - Sunny Deol Upcoming Movies

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 5:23 PM IST

Sunny Deol Upcoming Movies: सनी देओल का बॉलीवुड में अब एक बार फिर सिक्का चल पड़ा है. ऐसे में 'गदर' के 'तारा सिंह' की झोली में एक नहीं बल्कि 5 से ज्यादा फिल्में हैं. आइए जानते कब रिलीज होंगी सनी देओल की अपकमिंग फिल्में.

Sunny Deol
सनी देओल अपकमिंग फिल्में (IMAGE- INSTAGRAM Sunny Deol)

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल ने लंबे अरसे बाद फिल्म 'गदर 2' से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया है. सनी देओल की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अपने' थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. साल 2007 के बाद सनी ने दर्जनों फिल्मों में काम किया और कोई भी फिल्म नहीं चली. वहीं, साल 2023 में 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया कि सनी का सिक्का दोबारा चल पड़ा. 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 700 करोड़ रुपये कमाए थे और इसके बाद से सनी की झोली में एक के बाद एक फिल्में आने लगीं.

आज 20 जून को सनी देओल की एक और नई फिल्म का एलान हुआ है, जिसे 'पुष्पा' के मेकर्स बनाने जा रहे हैं. इस खास स्टोरी में हम बात करेंगे सनी देओल की 7 अपकमिंग फिल्मों की.

सफर

'गदर 2' के बाद सनी देओल ने फिल्म 'सफर' की शूटिंग शुरू कर दी थी, जिसके सेट से एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में सनी देओल को एक शराबी के रोल में सड़क पर एक्टिंग करते देखा गया था. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा. प्रोड्यूसर विशाल राणा इसे बना रहे हैं.

बॉर्डर 2

बीती 13 जून को फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल होने के मौके पर फिल्म 'बॉर्डर 2' का एलान किया गया था. 'बॉर्डर 2' के एलान के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थीय. इस वॉर एक्शन फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी होंगे. 'बॉर्डर 2' गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

बाप

विवेक चौहान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बाप' में सनी देओल का फिल्म 'जीत' वाला अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे. फिल्म अगले साल तक रिलीज हो पाएगी.

SDGM

वहीं, आज 20 जून को सनी देओल की नई मास एक्शन फिल्म SDGM का एलान हुआ है, जिसे साउथ फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट करेंगे. अब सनी देओल अपने ढाई किलो के हाथ का जलवा साउथ सिनेमा में भी दिखााएंगे. इस फिल्म का निर्माण अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स करने जा रहे हैं. फिल्म की आज पूजा सेरेमनी भी हो चुकी है.

रामायण

वहीं, रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायण' में सनी देओल हनुमान का रोल करने जा रहे हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही है फिल्म 'रामायण' साल 2025 के अंत या फिर 2026 में रिलीज होगी.

लाहौर 1947

हिंदुस्तान-पाकिस्तान की थीम पर सनी देओल फिल्म 'लाहौर 1947' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोषी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी इस फिल्म का एलान कर चुके हैं. फिल्म में बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा भी अहम रोल में नजर आएंगी.

गदर 3

'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ने वाले सनी देओल की फिल्म 'गदर 3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 'गदर 3' पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि अनिल शर्मा बहुत जल्द गदर 3 पर सनी के फैंस को खुशखबरी देंगे.

ये भी पढ़ें :

प्रीति जिंटा ने पूरी की 'लाहौर 1947' की शूटिंग, 'डिंपल गर्ल' ने सनी देओल-आमिर खान का किया शुक्रिया अदा - Preity Zinta


'बॉर्डर 2' की सामने आई रिलीज डेट, इस खास मौके पर 2 साल बाद थिएटर्स में आएगी फिल्म - Border 2 release date


सनी देओल की साउथ सिनेमा में एंट्री, 'पुष्पा' के मेकर्स संग मास एक्शन फिल्म का एलान, देखें पूजा सेरेमनी की तस्वीरें - Sunny Doel South Debut

ABOUT THE AUTHOR

...view details