मुंबई :फिल्म एनिमल के सॉन्ग जमाल कुडू का क्रैज अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश और दुनियाभर में इस खूबसूरत और शानदार गाने पर लोगों ने भर-भरकर रील बनाई. एनिमल में इस गाने पर बॉबी देओल की बतौर विलेन एंट्री हुई थी, जिसे बादल स्टार छा गये थे. अब एक बार फिर बॉबी देओल ने इस गाने पर अपना जलवा दिखाया है, लेकिन इस बार उनके साथ उनके बड़े और स्टार भाई सनी देओल नजर आए.
जी हां, हाल ही में मुंबई में जी सिने अवार्ड हुआ था, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल ने भी शिरकत की थी. देओल ब्रदर्स ने अपने लंबे बॉलीवुड करियर में पहली बार किसी अवार्ड शो में शिरकत की थी. वहीं, जब स्टेज पर बॉबी देओल ने अपनी डांस परफॉर्मेंस दी तो डीजे वाले बाबू बॉबी का सुपरहिट सॉन्ग जमाल कुडू प्ले करना नहीं भूले.
फिर क्या था, जैसे ही जमाल कुडू गाने ने रंग पकड़ा तो बॉबी ने स्टेज से आकर अपने बड़े भईया सनी देओल को उठाया और उनके साथ जमाल कुडू पर जमकर डांस किया. इधर, सनी देओल ने अपने सिर पर गिलास रख कर शानदार डांस किया. देओल ब्रदर्स का रंग जमा देने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस की आंखों को बड़ा सुकून दे रहा है.