दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मिर्जापुर' के 'गुड्डू भैया' अली फजल से संग शूटिंग कर रहा 'स्त्री 2' का 'सरकटा', सामने आई तस्वीर - Stree 2 Sarkata Fame actor - STREE 2 SARKATA FAME ACTOR

Stree 2 Sarkata Fame actor with Guddu Bhaiya Ali fazal : स्त्री 2 में सरकटा बनकर डरा रहे एक्टर सुनील कुमार ने अब मिर्जापुर के गुड्डू भैया फेम एक्टर अली फजल के साथ काम शुरू कर दिया है. दोनों की साथ में एक तस्वीर सामने आई है.

Stree 2 Sarkata Fame actor Sunil Kumar
स्त्री 2 में सरकटा फेम एक्टर (Movie Poster/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 9:55 AM IST

हैदराबाद :इस वक्त बॉलीवुड पर ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 फेम 'सरकटे का आतंक' एक्टर सुनील कुमार का क्रेज छाया हुआ है. सुनील कुमार ने फिल्म स्त्री 2 में अपनी एक्टिंग और सरकटे के खौफनाक चेहरे के एक्सप्रेशन से सबको डराया हुआ है. इसी के साथ सुनील को फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल करने का मौका मिला था. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील कुमार ने खुलासा किया है कि वह रॉकिंग स्टार यश के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील कुमार को केजीएफ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक में देखा जाएगा. अब 'सरकटे' की तस्वीर मिर्जापुर के गुड्डू भैया के साथ सामने आई है. आइए जानते हैं इस तस्वीर का सच.

सुनील कुमार ने आज 31 अगस्त को मिर्जापुर के गुड्डू भैया फेम एक्टर अली फजल के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सरकटा फेम एक्टर सुनील कुमार और अली फजल खड़े हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सुनील कुमार ने लिखा है, अली फजल गुड्डू भैया के साथ शूट किया. वहीं, अब सुनील कुमार के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. सुनील के ज्यादातर फैंस इस पोस्ट पर लाइक का बटन दबा रहे हैं.

बता दें, सुनील कुमार जम्मू कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं और स्त्री 2 की टीम की सुनील कुमार की नजर पड़ी थी और उन्होंने फिल्म में सरकटे का रोल तैयार किया. स्त्री 2 बीती 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पकंज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने शानदार काम किया है.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details