हैदराबाद : 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 12 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म 'स्त्री 2' पहले ही 11 दिनों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला चुकी है. 'स्त्री 2' सबसे तेज 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर दर्ज हो चुकी है. वहीं, 'स्त्री 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाने वाली 7वीं फिल्म बन चुकी हैं. अब 'स्त्री 2' अपने 12वें दिन की कमाई से केजीएफ 2 की हिंदी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. आइए जानते हैं फिल्म स्त्री 2 ने 12वें दिन कितनी कमाई की है.
स्त्री 2 का 12वें दिन का कलेक्शन
स्त्री 2 का 12वें दिन की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है. स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 589 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 498 करोड़ रुपये और नेट कलेक्शन 422 करोड़ रुपये का हो गया है. स्त्री 2 का ओवरसीज में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91 करोड़ रुपये हो गया है. स्त्री 2 ने जन्माष्टमी वाले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि 11वें दिन का आधा कलेक्शन है.
स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई
डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)
डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)
डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)
डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)
डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)
डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)
डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)
डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)
डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)
डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)
डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)
डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)
पहला वीकेंड (चार दिनों का) कलेक्शन- 194.6 करोड़
दूसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 93.8 करोड़
400 क्लब इंडियन मूवी (घरेलू बॉक्स ऑफिस)
जवान - 643.87 करोड़ रु.