हैदराबाद : 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने अपने पहले चार दिनों के वीकेंड में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'स्त्री 2' आज 19 अगस्त को अपने पहले सोमवार (हॉलीडे) में एंटर कर चुकी है. वहीं, 'स्त्री 2' आज सोमवार को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करती दिख रही है. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे है. फर्स्ट वीकेंड में मोटा पैसा कमाने वालीं इन हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में, जिनका स्त्री 2 ने अपने ओपनिंग वीकेंड की कमाई से रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'स्त्री 2' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन
'स्त्री 2' बीती 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. 'स्त्री 2' ने 55.40 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 'स्त्री 2' ने 14 अगस्त की शाम को हुए पेड प्रीव्यू में 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'स्त्री 2' ने अपने चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ रुपये, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
टॉप वीकेंड कलेक्शन फिल्में
बाहुबली 2- 792 करोड़ (6 दिन) (वर्ल्डवाइड) (128 करोड़- घरेलू)
आरआरआर- 450 करोड़ (3 दिन) (वर्ल्डवाइड) (75 करोड़- घरेलू)
केजीएफ 2 - 422 करोड़ (4 दिन) (193.99 करोड़- घरेलू)
जवान- (520.79 करोड़- वर्ल्डवाइड) (4 दिन) ( 286.16 करोड़ (4 दिन)
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें, स्त्री 2 शाहरुख खान की बीती साल रिलीज हुई फिल्म 'जवान और 'पठान' के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रही है. वहीं, स्त्री 2 ने जवान और पठान के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनिंग फिल्म बन गई है. स्त्री 2 ने इस लिस्ट में एनिमल, सुल्तान, वॉर और टाइगर 3 समेत निम्नलिखित फिल्मों का रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया है.
पठान - (364.15 करोड़- वर्ल्डवाइड) (280.75 करोड़- घरेलू)
एनिमल- 201 करोड़ (घरेलू)