दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शुरू हुई सोनाक्षी-जहीर की शादी की तैयारियां, दुल्हन की वेडिंग ड्रेस की झलक आई सामने - Sonakshi Zaheer Wedding - SONAKSHI ZAHEER WEDDING

Sonakshi Zaheer Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आज दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे, पूजा सेरेमनी की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वहीं उनकी वेडिंग ड्रेस की झलक भी सामने आई है.

Sonakshi Zaheer Wedding
सोनाक्षी जहीर वेडिंग (IANS)

By IANS

Published : Jun 23, 2024, 4:06 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मेहंदी के बाद दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. पूजा सेरमनी की तस्वीरें और सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हैं. दोनों के फैंस बेसब्री से उनके जश्‍न की फोटोज का इंतजार कर रहे हैं. अपनी शादी से पहले, सोनाक्षी और जहीर ने परिवार और दोस्तों के लिए एक मेहंदी सेरेमनी आयोजित की है. हाल ही में सोनाक्षी की वेडिंग ड्रेस की झलक भी सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सोनाक्षी की शादी की ड्रेस को ले जाते हुए देखा जा सकता है.

शिल्पा शेट्टी के रेस्टॉरेंट में होगी पार्टी

सोनाक्षी ने अपनी मेंहदी के लिए रेड और ब्राउन कलर की एक शानदार ड्रेस चुनी. शनिवार की शाम सिन्हा परिवार का घर 'रामायण' रोशनी से जगमगाता नजर आया. जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा करते हुए कहा था कि यह एक रजिस्टर्ड मैरिज होगी, जिसके बाद बांद्रा पश्चिम के लिंकिंग रोड पर मुंबई के एक रेस्तरां, बैस्टियन में पार्टी होगी. शिल्पा शेट्टी के इस रेस्तरां को अब न्यूयॉर्क स्थित मिशेलिन-स्टार सेलिब्रिटी शेफ सुवीर सरन चलाते हैं.

सात साल से साथ हैं सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी और जहीर इकबाल पिछले सात सालों से डेटिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात तब हुई जब जहीर सलमान खान द्वारा निर्मित 2019 की रोमांटिक ड्रामा 'नोटबुक' की शूटिंग कर रहे थे. जहीर इस फिल्म में मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती, प्रनूतन बहल के साथ काम कर रहे थे. मुंबई के प्रमुख ज्वैलर इकबाल रतनसी के सबसे बड़े बच्चे जहीर ने 2022 की फिल्म 'डबल एक्सएल' में सोनाक्षी के साथ काम किया है. जिसमें जहीर लंदन स्थित टीवी लाइन प्रोड्यूसर जोरावर रहमानी के रोल में नजर आए. इस फिल्‍म में हुमा कुरैशी भी हैं. इस फिल्‍म में सोनाक्षी ने फैशन डिजाइनर सारा कपूर की भूमिका निभाई है. जहीर को सलमान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'रुसलान' में भी देखा गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details