मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मेहंदी के बाद दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. पूजा सेरमनी की तस्वीरें और सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल हैं. दोनों के फैंस बेसब्री से उनके जश्न की फोटोज का इंतजार कर रहे हैं. अपनी शादी से पहले, सोनाक्षी और जहीर ने परिवार और दोस्तों के लिए एक मेहंदी सेरेमनी आयोजित की है. हाल ही में सोनाक्षी की वेडिंग ड्रेस की झलक भी सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सोनाक्षी की शादी की ड्रेस को ले जाते हुए देखा जा सकता है.
शिल्पा शेट्टी के रेस्टॉरेंट में होगी पार्टी
सोनाक्षी ने अपनी मेंहदी के लिए रेड और ब्राउन कलर की एक शानदार ड्रेस चुनी. शनिवार की शाम सिन्हा परिवार का घर 'रामायण' रोशनी से जगमगाता नजर आया. जहीर के पिता इकबाल रतनसी ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा करते हुए कहा था कि यह एक रजिस्टर्ड मैरिज होगी, जिसके बाद बांद्रा पश्चिम के लिंकिंग रोड पर मुंबई के एक रेस्तरां, बैस्टियन में पार्टी होगी. शिल्पा शेट्टी के इस रेस्तरां को अब न्यूयॉर्क स्थित मिशेलिन-स्टार सेलिब्रिटी शेफ सुवीर सरन चलाते हैं.