दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन' में फ्लर्टिंग और रावण-सीता वाले सीन पर चली सेंसर की कैंची, फिल्म में हुए इतने बदलाव - SINGHAM AGAIN GET UA CERTIFICATE

सिंघम अगेन में सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर कैंची चलाई है और साथ ही एक लंबा डिस्लक्लेमर भी दिया है.

Singham Again
'सिंघम अगेन' (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 29, 2024, 11:36 AM IST

हैदराबाद :इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से दो धमाकेदार फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज होने जा रही है. सिंघम अगेन एडवांस बुकिंग में भूल भुलैया से काफी आगे चल रही है. सिंघम अगे के ट्रेलर ने दर्शकों की फिल्म के प्रति बेचैनी बढ़ी दी है और अब फिल्म सिंघम अगेन को सीबीएफसी ने यूए सर्टिफिकेट साथ पास कर दिया है. साथ ही फिल्म के कुछ सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची भी चलाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने सिंघम 3 को UA सर्टिफिकेट सौंपा है. इसी के साथ फिल्म में कुछ बदलाव भी हुए हैं. सेंसर बोर्ड ने 23 सेकंड लंबे मैच कट सीन को बदलने को कहा है. इस सीन में भगवान राम, मां सीता और हनुमान को सिंघम, अवनी और सिम्बा के रूप में दिखाया गया है. वहीं, सिंघम और श्रीराम के पैर छूने वाले सीन को भी चेंज करने को बोला है.

वहीं, फिल्म में 16 सेकंड का एक और सीन है, जिसमें विद्वान रावण, मां सीता खींचते हुए धक्का दे रहा है, वहीं एक 29 सेकंड के सीन में हनुमान को जलते और सिम्बा को फ्लर्ट करते देखा गया है. सेंसर ने इन सीन पर साफतौर पर कैंची चला दी है. साथ जुबैर नाम के किरदार के डायलॉग को चार जगह बदला गया है. इसके अलावा, 26 मिनट का डायलॉग और सीन भी सेंसर बोर्ड ने बदलने को कहा है, बोर्ड ने हवाला दिया है कि इससे अंतरार्ष्ट्रीय रिश्तों पर असर पड़ सकता है. फिल्म में पुलिस स्टेशन में सिर काटने का सीन है, जो ब्लर करके दिखाया जाएगा. इस सीन में धार्मिक झंडे और शिव को हटाया गया है.

और तो और फिल्म में एक डायलॉग तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहीते को भेज, इस सीन में झंडे का रंग चेंज कराया गया है. फिल्म में एक डिस्क्मेलर भी दिया गया है. यह फिल्म की शुरुआत में जोड़ा गया है. डिस्क्लेमर में लिखा है, फिल्म की कहानी भले ही भगवान राम से प्रेरित है, लेकिन पूरी तरह से काल्पनिक है, फिल्म में किसी भी किरदार को भगवान से ना जोड़ा जाए, कहानी में आज के लोग और समाज के साथ-साथ उनकी संस्कृति दिखाई गई है. फिल्म में इस डिस्क्लमेर का टाइम 1 मिनट 19 सेकंड का है. फिल्म की रन टाइम 2 घंटे 24 मिनट और 12 सेकंड का है.

बता दें, अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवी सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होगी. और फिल्म में सलमान खान का कैमियो देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं :

अजय देवगन-रोहित शेट्टी संग 'सिघम अगेन' की पूरी टीम ने किया लंच, 'सिंबा' और 'लेडी सिंघम' नहीं आए नजर

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Advance booking: अजय देवगन की फिल्म ने कार्तिक की फिल्म को पछाड़ा, जानें कमाई

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर माधुरी दीक्षित ने कही ये बात, बोलीं- हमने एक अच्छा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details