हैदराबाद :बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के मौके पर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने दस्तक दी थी. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' ने दिवाली जैसे बड़े त्योहार का फायदा उठाया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' में अजय देवगन की कॉप एक्शन फिल्म ने बाजी मारी और फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म को पहले दिन की कमाई के माामले में पीछे छोड़ दिया. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये से ओपनिंग की आइए जानते हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है.
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप एक्शन मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे की कमाई में भूल भुलैया 3 को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म सिंघम अगेन 43.50 करोड़ रुपये से खाता खोला है. सिंघम अगेन हिंदी की टॉप ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
इसमें जवान, पठान, स्त्री 2 और एनिमल के बाद अब सिंघम अगेन का नाम शामिल है. सिंघम अगेन ने ओपनिंग कलेक्शन से सनी देओल स्टारर गदर 2 (40 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, सिंघम अगेन को सुबह के शो में 39 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट मिला और वहीं, शाम के शो में 71.90 फीसदी आंकड़ा दर्ज हुआ है.
अजय देवगन की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में
सिंघम अगेन- 43.50 करोड़ रुपये