नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में दिल्ली में जो सरकार चली है उसने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया. आज मैं पूरे देश और दिल्ली के लोगों के सामने एक विनती करने आया हूं कि झूठे केजरीवाल को नई दिल्ली से भगाने के लिए मेरे साथ जुड़ें. 11 साल में यमुना इतनी गंदी हो गई है कि नौ मीटर तक उसमें सिल्ट जम गई है. लेकिन केजरीवाल ने यमुना सफाई के लिए कुछ नहीं किया.
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि जहां कोई नदी होती है वहां पूरा शहर बस जाता है. दिल्ली में 28 किलोमीटर में यमुना बहती है लेकिन उसकी हालत दयनीय हो गई है. दिल्ली में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल है. केजरीवाल ने पिछले 11 साल में प्रदूषण कम करने के लिए कुछ नहीं किया.
#WATCH Delhi: BJP candidate from New Delhi assembly seat, Parvesh Verma says, " the government that has been running in delhi for the last 11 years has not only caused corruption in delhi but has also ruined delhi... today i have come to appeal to the countrymen and delhiites that… pic.twitter.com/okh9apbDao
— ANI (@ANI) January 18, 2025
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि केजरीवाल ने नई दिल्ली में ही करोड़ों रुपए की लागत से एक स्मॉग टावर बनाया था, वह भी बंद पड़ा है. केजरीवाल ने झूठ बोल बोल कर पंजाब में भी अपनी सरकार बना ली. लेकिन, अब इनका यह खेल ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. दिल्ली की जनता सब जान चुकी है. अब इस बार के चुनाव में हम इन्हें नई दिल्ली से भी हराकर भगाएंगे और दिल्ली से इनकी सरकार को भी उखाड़ फेंकेंगे.
केजरीवाल हैं चुनावी हिंदू: केजरीवाल फिर से दिल्ली को ठगने के लिए निकले हैं. यह चुनाव एक धर्मयुद्ध है. चुनाव के समय केजरीवाल चुनावी हिंदू बन जाते हैं. मैं सभी भाइयों से अपील करता हूं कि मेरे साथ जुड़ें. प्रवेश वर्मा ने कहा; ''मैं आज अपील करने आया हूं कि सभी लोग मेरे साथ जुड़े और इसके लिए मैंने एक नंबर भी लॉन्च किया है. इस नंबर से मिस कॉल करके मेरे साथ जुड़ सकते हैं.''
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रहे और महरौली विधानसभा से एक बार विधायक रहे प्रवेश वर्मा इस बार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. प्रवेश वर्मा ने टिकट की घोषणा होने से करीब एक महीने पहले ही नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ें: