मुंबई:भारतीय पॉप आइकन उषा उत्थुप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बीते सोमवार (8 जुलाई) को उनके पति जानी चाको उत्थुप अब इस दुनिया में नहीं रहें. यह जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है. बताया जा रहा है कि जानी को बैचेनी हो रही थी, जिसके बाद परिवार ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानी चाको उत्थुप अपने घर पर टीवी देख रहे थे. तभी उन्हें बेचैनी होने लगी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार यानी आज, 9 जुलाई को होगा. उषा उत्थुप के करीबी लोग और परिवार के लोग गायिका को अपनी संवेदनाएं भेज रहे हैं, और प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर उनके उन्हें इस दर्द को सहने की शक्ति दे.