उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

गायक सोनू निगम ने उत्तराखंड में किया आध्यात्मिक डिटॉक्स, कुंजापुरी देवी के दर्शन किए, खाई बाल मिठाई - SONU NIGAM UTTARAKHAND VISIT

बॉलीवुड गायक सोनू निगम अपनी बहन की शादी में नरेंद्रनगर आए थे, अपने अनुभव इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किए

SONU NIGAM UTTARAKHAND VISIT
गायक सोनू निगम ने शेयर किए उत्तराखंड के अनुभव (Photo courtesy: Sonu Nigam Instagram post)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 11:44 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 1:49 PM IST

उत्तराखंड: देश के सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड गायकों में से एक सोनू निगम बीते दिनों उत्तराखंड में थे. सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर दो VLog पोस्ट कर अपने उत्तराखंड आने और यहां उन्होंने क्या-क्या किया, उन्हें यहां कितनी खुशी मिली इसका जिक्र किया है. आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं चार्मिंग सोनू निगम के उत्तराखंड आने का कारण

उत्तराखंड से हुई गायक सोनू निगम की बहन की शादी: दरअसल पीएम मोदी ने जब से उत्तराखंड समेत देश भर में वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का जो आह्वान किया था, उसका असर बहुत अच्छा दिखने लगा है. सोनू निगम की छोटी बहन की शादी की शादी उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई है. सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर जो VLog लिखा है उसके अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम दिसंबर महीने की किन्हीं तारीखों में हुआ. हालांकि सोनू ने उस समारोह और उसके बाद यहां बिताए गए पलों के वीडियो इंस्टाग्राम पर अब पोस्ट किए हैं.

सोनू निगम ने उत्तराखंड के अनुभव पर दो इंस्टाग्राम पोस्ट किए: सोनू निगम के पहले व्लॉग में क्या है? सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर जो पहला व्लॉग पोस्ट किया है, उसका शीर्षक उन्होंने दिया है- VLog (1/2) Dehradun, Rishikesh & Narendra Nagar. इसमें सोनू निगम बताते हैं कि-

सोनू निगम ने किया आध्यात्मिक डिटॉक्स: 'जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मैं खुद को अकेले रहना, खुद को और खुद की संगति को स्वीकार करना सीख रहा हूँ। यहाँ दिसंबर में नरेंद्र नगर और देहरादून में मैंने जो किया, उसकी एक झलक है, जब मैं अपनी छोटी बहन निष्ठा की आयुष से शादी के लिए गया था। शादी में शामिल होने के बाद मैंने अकेले समय बिताया. योग, ध्यान, कसरत और संगीत का अभ्यास किया. यहाँ तक कि वेस्टिन होटल के प्यारे कर्मचारियों के साथ बॉलिंग और टेबल टेनिस भी खेला। बाकी समय आध्यात्मिक डिटॉक्स की तरह था, क्योंकि मेरे आस-पास बात करने के लिए कोई नहीं था।'

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर जो दूसरा व्लॉग पोस्ट किया है, उसका शीर्षक उन्होंने दिया है- VLog (2/2) - Dehradun, Rishikesh & Narendra Nagar

गायक सोनू निगम ने मां कुंजापुरी के दर्शन किए: इसमें सोनू निगम बताते हैं कि- 'नरेंद्र नगर में उसी यात्रा को जारी रखते हुए, मैं सुबह-सुबह अकेले सचिन के साथ ट्रैकिंग पर गया, जिसने मुझे पहाड़ों में कुंजापुरी देवी मंदिर तक की यात्रा के दौरान मार्गदर्शन किया। मैंने 10 साल पहले भी ऐसा किया है। सबसे सुंदर सूर्योदय, निवासियों के बारे में कुछ स्थानीय जानकारी और फिर प्राचीन दर्शन। यह दिव्य अनुभव था। एक बंदर ने बिजली की तरह मेरा प्रसाद छीन लिया। लेकिन मुझे उसे प्रसाद खाते हुए देखकर कोई आपत्ति नहीं हुई। और फिर मेरी मौसी और परिवार मुझसे मिलने आए और मुझे अगले दिन 'एवे मारिया' की शूटिंग के लिए निकलना पड़ा.. जैसा कि मैंने पहले कहा, एक सच्चा आध्यात्मिक डिटॉक्स।

उत्तराखंड में समय बिताकर खुश नजर आए सोनू निगम: इन दोनों वीडियो में सोनू निगम काफी खुश नजर आ रहे हैं. वो मस्ती कर रहे हैं. लोगों से बात कर रहे हैं. होटल स्टाफ के साथ हंसी-ठिठोली कर रहे हैं. सोनू वीडियो में अपनी बहन और उनके दूल्हे से भी मिला रहे हैं. पूरा परिवार बहुत ही खुश नजर आ रहा है. सोनू निगम पूरी और सब्जी का नाश्ता करते दिख रहे हैं. इसके बाद वो अपने परिवार के साथ मिठाई का डिब्बा दिखा रहे हैं. इसमें बहुत सारी स्वीट्स के साथ उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाल मिठाई भी दिख रही है.

सोनू निगम ने देखा उत्तराखंड का जलस्रोत: सोनू निगम जब नरेंद्र नगर में वॉक पर निकले तो वहां उन्हें एक बच्ची सिर पर पानी का बर्तन ले जाती दिखी. इस पर वो पानी की टंकी देखने वहां तक गए. वो अपने साथी से बात करते सुनाई दे रहे हैं कि वो बच्ची कैसे यहां से पानी ले गई होगी.

जब सोनू निगम के सामने आई बिच्छू खास: सोनू निगम को उनके साथ का व्यक्ति पहाड़ की कंडाली यानी बिच्छू घास या सिसौंण के बारे में भी बता रहा है. दरअसल उत्तराखंड की बिच्छू घास बहुत फेमस है. इसे छूने पर बिजली जैसा करंट लगता है. क्योंकि इसकी पत्तियों और डंठल पर बहुत महीने कांटे होते हैं जो हाथ लगाने पर चुभ जाते हैं और बहुत जलन करते हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जो बच्चे ज्यादा शरारत करते हैं, उनकी माताएं उन्हें बिच्छू घास लगा देती हैं. सोनू निगम बिच्छू घास देखकर खुश हो रहे हैं.

सोनू निगम को देखकर युवा गाने लगे 'जस्ट चिल-चिल': सोनू ने वीडियो में अपने कुंजापुरी मंदिर दर्शन का वर्णन किया. जैसे ही वो कुंजापुरी मंदिर में दर्शन करके बाहर आते हैं, सीढ़ियों के नीचे कुछ युवा सोनू निगम का 2005 की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' का गाना 'जस्ट चिल-चिल' गाने लगते हैं. इस पर सोनू निगम वहां से जल्दी निकल जाते हैं. कुल मिलाकर सोनू निगम ने उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश और नरेंद्रनगर के अपने अनुभव के दो शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. उनके चाहने वालों को भी ये पोस्ट काफी पसंद आ रही हैं. दोनों पोस्ट पर 18-18 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, संघर्ष के दिनों को किया याद

Last Updated : Jan 3, 2025, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details