हरिद्वार: कम बैक के बाद से ही बॉलीवुड के मशहूर रैपर हनी सिंह अध्यात्म के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. अपने कई इंटरव्यूज में हनी सिंह इसका जिक्र भी कर चुके हैं. इसी कड़ी में हनी सिंह लगातार धर्मनगरी हरिद्वार भी पहुंच रहे हैं. आज एक बार फिर मशहूर बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह, कवि कुमार विश्वास के साथ हरिद्वार पहुंचे.
हरिद्वार पहुंचने के बाद हनी सिंह सबसे पहले दक्षिण काली मंदिर में गए. जहां उन्होंने मां काली के दर्शन किये. इसके बाग रैपर हनी सिंह हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने कुमार विश्वास के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान दोनों हस्तियां भोले के रंग में रंगी नजर आई. बता दें रिसेंटली हनी सिंह की एक सीरीज उनकी लाइफ पर आने वाली है. ये बेब सीरीज की नेटफ्लिक्स पर आएगी. इस वेब सीरीज के रीलीज होने से पहले हनी सिंह हरिद्वार पहुंचे हैं.
बता दें इससे पहले भी हनी सिंह कई बार हरिद्वार आ चुके हैं. जब भी वह हरिद्वार आते हैं तो नीलेश्वर मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लेते हैं. अभी हनी सिंह तीसरी बार हरिद्वार पहुंचे हैं.
ये हैं यो यो हनी सिंह के सुपर हिट गीत: यो यो हनी सिंह का असली नाम हिरदेश 'हनी' सिंह है. बॉलीवुड में उन्हें यो यो हनी सिंह के नाम से ही प्रसिद्धि मिली है. यो यो हनी सिंह संगीतकार, गायक और अभिनेता हैं. इनके कई अलबम सुपर हिट हो चुके हैं. हनी सिंह के 'लुंगी डांस', 'चार बोतल वोदका', 'धीरे धीरे', 'ब्लू आइज़', 'हाई हील्स ते नच्चे', 'लव डोज़' जैसे गीत सुपर हिट रहे हैं. इन्हें रैप का बादशाह भी कहा जाता है.
पढे़ं- मां काली की शरण में हरिद्वार पहुंचे गायक यो यो हनी सिंह, पूजा करके लिया संतों का आशीर्वाद -