देहरादून: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का आज निधन हुआ. ओम प्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. चौटाला के निधन के बाद देशभर में शोक का माहौल है. हर कोई ओम प्रकाश चौटाला को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 20, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजलि !
बता दें ओम प्रकाश चौटाला की गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती थी. ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा से ताल्लुक रखते थे. उनका जन्म हरियाणा के सिरसा गांव में 1935 में हुआ.ओम प्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा से सीएम रहे. ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं. जिनमें से एक का नाम अजय चौटाला, दूसरे का नाम अभय चौटाला है. उनके दोनों बेटे राजनीति में एक्टिव हैं. अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी के सीएम रह चुके हैं. वे बीजेपी के साथ गठबंधन में थे.