बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

राकेश मिश्रा का होली स्पेशल सॉन्ग 'होली खेले राम लला' रिलीज, पिंक लहंगे में तोशी द्विवेदी दिखीं खूबसूरत - सिंगर राकेश मिश्रा

Bhojpuri Holi Song 2024: रंगों का त्योहार होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भोजपुरी इंडस्ट्री होली में साराबोर होता नजर आ रहा है. इन दोनों भोजपुरी गायको पर होली का रंग चढ़ गया है और अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक होली गीत रिलीज कर रहे हैं. सिंगर राकेश मिश्रा ने भी अपना सॉन्ग 'होली खेले राम लला' रिलीज कर दिया है. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 1:21 PM IST

पटना: भोजपुरी गायक होली के त्योहार पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने रिलीज कर रहे हैं, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के दिलों पर राज करने वाले सुपर स्टार एक्टर सिंगर राकेश मिश्रा का होली स्पेशल एक और गाना रिलीज हो गया है, जो बेहद खूबसूरत है. इसमें उन्होंने राम लला का जिक्र किया है और उनके कदमों में इस गाने को समर्पित कर दिया है. गाना "होली खेले राम लला" में सिंगर राकेश मिश्रा की खूबसूरत आवाज का जादू चला है.

होली खेले राम लला

तोशी द्विवेदी के साथ नजर आए राकेश मिश्रा: इस गाने को गिरिराज म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. गाना रिलीज होने के बाद अब वायरल हो गया है. गाने में राकेश मिश्रा का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. इसके शानदार म्यूजिक वीडियो में तोशी द्विवेदी भी नजर आ रही है. दोनों की केमेस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है. राकेश मिश्रा ने गाना "होली खेले राम लला" को होली का अब तक का सबसे कमाल का गाना बताया है.

होली खेले राम लला

दर्शकों के लिए खास बनाया ये होली गीत: वहीं सिंगर ने कहा कि होली सबों के घरों में खुशियों का रंग लेकर आए. इससे पहले होलिका दहन में अपनी बुराइयों को दहन कर देना चाहिए. वो आग्रह करेंगे कि सभी खुशियों भरी होली के साथ संगीत का आनंद लें और उनके गाने को खूब एन्जॉय करें. इसे उन्होंने खास तौर पर दर्शकों के लिए बेहद मेहनत से बनाया है. बता दें कि गाना "होली खेले राम लला" के गायक राकेश मिश्रा हैं. निर्माता मुकेश गिरी (रंकु) हैं. संगीत छोटू रावत का है और गीतकार रजनीश चौबे हैं. वीडियो डायरेक्टर अलोक सिंह हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details