उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए दोबारा फेरे, देखें तस्वीरें - HANSRAJ RAGHUWANSHI KOMAL MARRIAGE

सिंगर हंसराज रघुवंशी की पत्नी कोमल सकलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस विवाह की तस्वीरें साझा की हैं.

Singer Hansraj Raghuwanshi and Komal Marriage
हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने दोबारा लिए फेरे (SOURCE: KOMAL SAKLANI INSTAGRAM)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2025, 12:23 PM IST

रुद्रप्रयाग:हिमाचल प्रदेश निवासीबॉलीवुड के फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ एक बार फिर सात फेरे लिए हैं. उन्होंने पत्नी कोमल के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में दूसरी बार सात फेरे लिए हैं. कोमल सकलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस विवाह की तस्वीरें साझा की है.

कोमल सकलानी ने अपनी इंस्टग्राम पर लिखा है-

'त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि प्रज्वलित हो रही है. शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था. यहां सच्चे दिल से माँगी गई मन्नत पूरी होती है मेरी भी हुई है. आज भोलेनाथ और माँ पार्वती के प्यार के प्रतीक स्थल पर हमने शादी की. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती. ये हमारा एक ड्रीम था, जो महादेव और माँ पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ है'. -कोमल सकलानी, हंसराज रघुवंशी की पत्नी-

कोमल सकलानी ने पति हंसराज रघुवंशी के संग दूसरी बार सात फेरे लिए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस शादी की 5 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों के गले में वरमाला देखी जा सकती है. दूसरी तस्वीर में गायक हंसराज पत्नी के गले में मंगलसूत्र बांधते नजर आए हैं. त्रियुगीनारायण की इन तस्वीरों में ये जोड़ा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. चौथी तस्वीर में परिवार और करीबी दोनों के साथ नजर आए हैं. जबकि 5वीं तस्वीर बैकसाइड से ली गई है, जिसमें दोनों का चेहरा बाबा भोलेनाथ की ओर है. ऐसा लगता है दोनों तहे दिल से भोलेनाथ का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

अक्टूबर 2023 में मंडी में लिए थे पहली बार सात फेरे: बता दें गायक हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में सात फेरे लिए थे. माना जाता है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिर त्रियुगीनारायण में ही भगवान शिव और मां पार्वती ने विवाह किया थी. यहां मंदिर के अंदर हमेशा फेरे की अग्नि प्रज्वलित रहती है.

हंसराज रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी भजन से काफी नाम कमाया. उनका पार्वती बोली शंकर से भजन इतना हिट है कि यूट्यूब पर 431 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ओ माई गॉड के लिए भी गाना गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका जय सिया राम भजन काफी हिट हुआ. अब तक 168 मिलियन लोग उनके इस भजन को सुन चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार में सिंगर हंसराज रघुवंशी, भजन संध्या कार्यक्रम में भजनों से बांधा समा

ABOUT THE AUTHOR

...view details