मुंबई :संयुक्त अरब अमीरात के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालत हो रखे हैं. यूएई के कई शहरों में बीती रात से तेज बारिश की वजह से चक्का जाम हो गया है. भारी बारिश के कारण वहां के लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. लोग बारिश के पानी में फंस गए हैं और उन्हें निकालने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, दुबई गए सिंगर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल वैद्या भी यहां फंस चुके हैं.
यहां वह अपनी 6 महीने की बेटी, पत्नी दिशा परमार और दोस्तों संग घूमने गए हैं. अब सिंगर ने यहां से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बारिश के पानी में से निकलने मशक्कत करते दिख रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर दुबई में हुई भारी बारिश को पोस्ट की बाढ़ आ गई है.
राहुल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना इन हालातों में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे हाथ में जूते लेकर सिंगर पानी की नहर को पार कर रहे हैं. यहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है. सिंगर ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है और इस पर ब्लू डेनिम जींस डाल रखी है और हाथ में जूते लेकर पानी में बचकर चलते दिख रहे हैं.