दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'संस्कार उम्र से बड़े हैं इनके', आराध्या बच्चन ने इस सुपरस्टार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, खुश हुईं मां ऐश्वर्या राय - Aishwarya Rai Daughter Aaradhya - AISHWARYA RAI DAUGHTER AARADHYA

Aishwarya Rai Daughter Aaradhya : साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2024 से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है. देखें वीडियो...

Aishwarya Rai Bachchan Aaradhya
बेटी आराध्या बच्चन संग ऐश्वरया राय बच्चन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 19, 2024, 9:30 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने शिव राजकुमार के प्रति अपने हालिया हाव-भाव से लोगों का दिल जीत लिया है. दुबई में हाल ही में साइमा 2024 समारोह हुआ. इस इवेंट में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को कन्नड़ सुपरस्टा से मिलवाया. इस दौरान आराध्या के हाव-भाव ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राव बच्चन और आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो से पता चला कि वह पुनीत राजकुमार के भाई से मिलीं. लेटेस्ट वीडियो में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन चियान विक्रम के साथ मंच से नीचे उतरती हैं. मंच से नीचे आते ही आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या ओर दौड़ती दिखती हैं. वह उन्हें कसकर गले लगाती हैं.

इसके बाद ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार से मिलवाती हैं. आराध्या ने हाथ जोड़कर शिवा राजकुमार का अभिवादन किया और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ऐश्वर्या बड़ी मुस्कान के साथ अपनी लाडली को निहारती नजर आईं.

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की अच्छी परवरिश के लिए तारीफ की, एक फैन ने कमेंट किया, 'उस लड़की ने बड़ों का सम्मान करते हुए सही बातें सीखी हैं'. दूसरे ने लिखा, 'उनकी बेटी उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर और सपोर्टर है, वास्तव में, उन्होंने अपनी बेटी का पालन-पोषण बहुत अच्छे से किया है. मां-बेटी का रिश्ता बहुत अच्छा रहा'. एक यूजर ने लिखा है, 'ये संस्कार बच्चन परिवार से ही मिले हैं'. एक अन्य ने लिखा, 'क्या परवरिश है. एक ने लिखा, पैर छूने का संस्कार'.

ऐश्वर्या राय ने निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 2 में अपने अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) कैटेगरी में साइमा अवॉर्ड जीता है. इस खास पल को आराध्या अपने मोबाइल में कैद करती हुई नजर आई थी. इसके अलावा ऐश्वर्या को आराध्या बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए भी देखा गया. अवार्ड शो में जाने से पहले मां-बेटी की जोड़ी ने कैमरे का खूब ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details