हैदराबाद: बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने शिव राजकुमार के प्रति अपने हालिया हाव-भाव से लोगों का दिल जीत लिया है. दुबई में हाल ही में साइमा 2024 समारोह हुआ. इस इवेंट में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी को कन्नड़ सुपरस्टा से मिलवाया. इस दौरान आराध्या के हाव-भाव ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राव बच्चन और आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो से पता चला कि वह पुनीत राजकुमार के भाई से मिलीं. लेटेस्ट वीडियो में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन चियान विक्रम के साथ मंच से नीचे उतरती हैं. मंच से नीचे आते ही आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या ओर दौड़ती दिखती हैं. वह उन्हें कसकर गले लगाती हैं.
इसके बाद ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार से मिलवाती हैं. आराध्या ने हाथ जोड़कर शिवा राजकुमार का अभिवादन किया और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ऐश्वर्या बड़ी मुस्कान के साथ अपनी लाडली को निहारती नजर आईं.