मुंबई:ईद के मौके पर 11 अप्रेल को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई. उसके पहले बुधवार रात मुंबई में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म देखी और फिल्म की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की.
सिद्धार्थ आनंद ने की टाइगर की तारीफ
स्क्रीनिंग के बाद, 'पठान' निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने अपने रिव्यू में अपने 'मुन्ना' टाइगर श्रॉफ और निर्देशक अली अब्बास जफर की तारीफ की. हालांकि, उन्होंने अक्षय कुमार को टैग नहीं किया. उन्होंने टाइगर की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा, 'टाइगर श्रॉफ, मेरे मुन्ना! आप बहुत अच्छे थे! लंबे समय के बाद आपको हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार में देखना बहुत रिफ्रेशिंग है.. बहुत शुभकामनाएं.