मुंबई :अजय देवगन, आर माधवन और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने आ रही है. इनकी फिल्म हॉरर-थ्रिलर फिल्म शैतान का ट्रेलर आज 22 फरवरी को रिलीज हो गया है. इस फिल्म की लंबे समय से चर्चा थी. फिल्म के ट्रेलर से पहले फिल्म का एक गाना 'खुशियां बटोर लो', टीजर और कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और अब देर-सवेर दर्शकों के पसीने छुड़ाने के लिए फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है.
हिलाकर रख देगा शैतान का ट्रेलर?
शैतान का ट्रेलर 2.26 का है, लेकिन ऐसा लगता है कि हम इसे कितने सालों से देख रहे हैं. ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत ही दमदार है. फोन पर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में दिख रहीं साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका घबराई हुईं यह कहती हैं कि सर आप जल्दी मेरे घर आइए, वो मेरी बेटी को मार देगा, इसके बाद ट्रेलर की खौफनाक और हैरतअंगेज दृश्यों के साथ धांसू शुरुआत होती है. अजय देवगन के घर में आर. माधवन उनकी बेटी का नाम लेकर 15 मिनट के लिए रुकने को आते हैं और फिर उनके घर में ऐसा डेरा जमाते हैं कि जाने का नाम नहीं लेते हैं.