मुंबई :शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन धमाकेदार फिल्में पठान, जवान और डंकी दी थी. साल 2024 में यानि मौजूदा साल में शाहरुख खान पर्दे से दूर हैं. हालांकि शाहरुख खान के पास फिल्में हैं, इनमें वह सुजॉय घोष की मच अवेटेड फिल्म किंग से चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. फिल्म किंग के लिए अब विलेन की तलाश चल रही है. ऐसे में फिल्म किंग से जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन का नाम जुड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कभी अलविदा ना कहना कि यह जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करती दिखेगी.
फिल्म किंग एक टेंटपोल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे फिल्म कहानी के डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं. इस पिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले तीन महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की बतौर विलेन एंट्री बताई जा रही है. हालांकि यह विलेन का किरदार कैसा होगा इसकी जानकारी नहीं आई है. वहीं, फिल्म सुहाना खान एक असहाय लड़की का किरदार करेंगी, जिसकी मदद करने को शाहरुख खान सामने आएंगे.