दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mufasa The Lion king: मुफासा से मिलती-जुलती है शाहरुख खान की कहानी, 'किंग खान' ने खुद सुनाई स्टोरी - SHAH RUKH KHAN THE LION KING

'मुफासा द लायन किंग' के नए प्रोमो में, शाहरुख खान ने अपनी अपनी कहानी को मुफासा के जैसा ही बताया. पढ़ें दिलचस्प स्टोरी.

Mufasa The Lion King Promo
मुफासा द लायन किंग प्रोमो (Promo Thumbnail)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 27, 2024, 5:14 PM IST

मुंबई:मुफासा द लायन किंग के हिंदी वर्जन में मुफासा को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में खुद की लाइफ स्टोरी को मुफासा से कंपेयर किया है. प्रोमो में किंग खान मुफासा की कहानी सुनाते हैं, जिसमें उसकी मेहनत और संघर्ष की बात होती है. लेकिन पूरी कहानी वह इस तरह सुनाते हैं कि जैसे वे अपने ही बारे में बात कर रहे हों. लेकिन वे आखिर में पूरा पांसा पलट देते हैं.

क्या है प्रोमो में

वीडियो में शाहरुख एक ऐसे राजा की कहानी सुनाते हैं जिसे शुरु शुरु में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन बाद में उसने लोगों के दिलों पर राज किया. द लायन किंग किंग में मुफासा एक अनाथ शेर है जो आगे जाकर जंगल का राजा बनता है. शाहरुख खान ने उसके संघर्ष को कुछ इस तरह पोट्रेट किया जो बिल्कुल उनकी कहानी से समानता रखता है. उन्होंने मुफासा की कहानी को अपनी कहानी से जोड़ते हुए बताया कि कैसे कई मुश्किलें आने के बाद वे डटे रहे और मेहनत करते रहे और आज वे भारतीय सिनेमा का बादशाह हैं.

शाहरुख ने मुफासा की स्टोरी से की खुद की तुलना

शाहरुख ने वीडियो में कहते हैं, 'एक राजा था जिसे तन्हाईयों की वसीयत मिली, लेकिन उसकी रगों में बहता था उसका जुनून और उसी जुनून से उसने जमीन से उठकर आसमान को छुआ, जमीन पर तो कई बादशाह हुकुमत करते आए हैं पर उसने राज किया सभी के दिलों पर. हालात की आंधियों से उठा, एक सच्चा राजा. काफी मिलती जुलती है ना कहानी? पर ये कहानी है मुफासा की, और इस तरह प्रोमो खत्म हो जाता है.

बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 20 दिसंबर, 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी, जिसमें सभी भाषाओं के सितारे आवाज दे रहे हैं. बता दें महेश बाबू ने फिल्म के तेलुगु वर्जन के लिए मुफासा को आवाज दी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details