मुंबई:मुफासा द लायन किंग के हिंदी वर्जन में मुफासा को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में रिलीज हुए एक प्रोमो में खुद की लाइफ स्टोरी को मुफासा से कंपेयर किया है. प्रोमो में किंग खान मुफासा की कहानी सुनाते हैं, जिसमें उसकी मेहनत और संघर्ष की बात होती है. लेकिन पूरी कहानी वह इस तरह सुनाते हैं कि जैसे वे अपने ही बारे में बात कर रहे हों. लेकिन वे आखिर में पूरा पांसा पलट देते हैं.
क्या है प्रोमो में
वीडियो में शाहरुख एक ऐसे राजा की कहानी सुनाते हैं जिसे शुरु शुरु में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन बाद में उसने लोगों के दिलों पर राज किया. द लायन किंग किंग में मुफासा एक अनाथ शेर है जो आगे जाकर जंगल का राजा बनता है. शाहरुख खान ने उसके संघर्ष को कुछ इस तरह पोट्रेट किया जो बिल्कुल उनकी कहानी से समानता रखता है. उन्होंने मुफासा की कहानी को अपनी कहानी से जोड़ते हुए बताया कि कैसे कई मुश्किलें आने के बाद वे डटे रहे और मेहनत करते रहे और आज वे भारतीय सिनेमा का बादशाह हैं.