दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान से मिलने का इस झारखंडी फैन का पूरा हुआ सपना, 95वें दिनों तक मन्नत के बाहर किया था इंतजार, देखें तस्वीर - SHAH RUKH KHAN FANS

शाहरुख खान से मिलने के लिए बंगले मन्नत के बाहर 95वें दिनों से पड़े इस फैन का सपना पूरा हो गया है. देखें वायरल तस्वीर.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान फैन से मिले (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 1:25 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है. इसमें देशी और विदेशी दोनों ही फैंस शामिल हैं. शाहरुख खान के प्रति दिवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. बीती 2 नवंबर को शाहरुख खान का 59वां बर्थडे था, जहां शाहरुख खान का स्टारडम खुले आसमान के नीचे देखा गया. साथ ही देखा गया कि शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर उनके फैंस कैसे उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे. इसमें एक फैन ऐसा भी था, जो बीते 95 दिनों से अपने मोस्ट फेवरेट एक्टर शाहरुख खान से मिलने का इंतजार कर रहा था. झारखंड से मुंबई पहुंचे इस फैन का आखिरकार सपना पूरा हुआ और इसे शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला. अब इस डाई हार्ड फैन मोहम्मद अंसारी की शाहरुख खान संग हाथ मिलाने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शाहरुख खान झारखंडी फैन से मिले

शाहरुख खान का यह फैन झारखंड में अपना काम धंधा बंद कर मुंबई अपने स्टार से मिलने पहुंचा था. शाहरुख खान का यह झारखंडी फैन बीते 94वें दिनों से मन्नत के बाहर 'किंग खान' की एक झलक का इंतजार कर रहा था और वहीं, शाहरुख खान के बर्थडे वाले दिन यानि 95वें दिन मोहम्मद अंसारी को अपने चहेते स्टार के साक्षात दर्शन हुए. शाहरुख खान ने अपने बर्थडे पर फैंस संग एक मीटिंग की थी, जिसमें शाहरुख खान के इस फैन को भी बुलाया गया था. वहीं, शाहरुख को जब इसके बारे में पता चला तो वह खुद अपने इस डाई-हार्ड फैन से मिले और उसके साथ एक फोटो भी क्लिक कराई.

फैन के साथ शाहरुख खान का फोटो वायरल

शाहरुख खान के साथ मोहम्मद अंसारी की एक तस्वीर आई है, जिसमें वह उसी व्हाइट शर्ट में दिख रहा है, जिसमें वह 95वें दिन पहले मुंबई आया था. शाहरुख खान भी अपने इस डाई हार्ड फैन से मिलकर खुश दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इस फैन से मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

काम-धंधा चौपट कर मुंबई पहुंचा था शाहरुख का फैन

वहीं, एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के फैन मोहम्मद अंसारी ने बताया था कि वह झारखंड में अपना एक कंप्यूटर सेंटर चलाता है, जो बीते तीन महीने से बंद है. मोहम्मद अंसारी ने कहा था कि जब तक उनकी मुलाकात उनके फेवरेट स्टार शाहरुख खान से नहीं हो जाती है, वह मुंबई छोड़कर नहीं जाएंगे. जब मोहम्मद अंसारी से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान उनसे मिलेंगे तो इस पर अंसारी ने कहा था, 'शाहरुख खान हमसे नहीं, बल्कि मैं उनसे मिलूंगा'. वहीं, तीन महीने से सेंटर के बंद होने के चलते मोहम्मद अंसारी को बहुत आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. इस पर मोहम्मद अंसारी ने कहा अगर शाहरुख सर से नहीं मिलकर गया तो गांव में मेरी इज्जत नहीं बचेगी, लेकिन शाहरुख खान ने अपने इस फैन का दिल टूटने नहीं दिया और उससे मिलकर उसका सपना पूरा कर दिया.

ये भी पढे़ं :

ना बालकनी में आए, ना पार्टी की, इस बार अलग अंदाज में 'किंग खान' ने मनाया जन्मदिन, देखें SRK के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

WATCH: 'मैं सुहाना की साइड लूंगा...' शाहरुख खान ने प्रॉपर्टी के बंटवारे पर कही ये बात, बर्थडे पर किंग खान ने किया खुलासा

कोई बीबी-बच्चों की खातिर तो किसी ने हेल्थ के लिए छोड़ी स्मोकिंग, शाहरुख खान की तरह दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पीता था ये एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details