दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड गैंग की बहस में कृति सेनन ने घसीटा शाहरुख खान का नाम, बताया लोग उन्हें 'टाइगर दीदी' कहते थे - Kriti Sanon - KRITI SANON

Tiger Didi Kriti Sanon and Shah Rukh Khan : कृति सेनन ने शाहरुख खान को लेकर बड़ा बयान दिया है और वहीं बताया है कि उन्हें 'टाइगर दीदी' के नाम क्यों जाना जाता था.

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 1:27 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रू' से चर्चा में हैं. फिल्म क्रू आज 29 मार्च को रिलीज हो चुकी है. कृति इस फिल्म में करीना कपूर खान और तब्बू के साथ एक एयर होस्टेस के रोल में दिख रही हैं. इस फिल्म में फ्लाइट और जिंदगी में एयर होस्टेस कितना स्ट्रगल करती हैं, यह फिल्म में दिखाया जा रहा है. इस बीच कृति ने एक मीडिया इंटरेक्शन में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कह डाली है.

शाहरुख खान पर दिया यह बड़ा उदाहरण

कृति सेनन ने इस इवेंट में बॉलीवुड में आउटसाइडर के सवाल पर भी अपने खुलकर विचार रखे और इसमें शाहरुख खान का नाम भी घसीट लिया. कृति ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. वहीं, इस दौरान कृति ने बॉलीवुड में इनसाइ़डर्स और आउटसाइडर्स के सवाल पर शाहरुख खान उदहारण दिया. कृति ने कहा, शाहरुख खान पूरी तरह से बॉलीवुड में एक आउटसाइडर हैं, इस बहस को खत्म करने के लिए उनका नाम काफी है'.

टाइगर दीदी के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस

कृति ने अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती को लेकर भी इस खास बात यहां शेयर की. कृति ने कहा, इस फिल्म की रिलीज के बाद लोग मुझे टाइगर दीदी के नाम से बुलाते थे'. कृति ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अपना काम कमाने के लिए समय तो लगता है. बता दें, कृति अपनी फिल्म क्रू के बाद अपने प्रोड्क्शन हाउस में बनी फिल्म दो पत्ती में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें :तब्बू, कृति सेनन संग 'क्रू' में काम करने पर बोलीं करीना कपूर, 'बहुत खुश और एक्साइटेड...'


ABOUT THE AUTHOR

...view details