मुंबई: शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. टीम ने यह जीत ऑल-राउंडर प्लेयर आंद्रे रसेल को दी. 29 अप्रैल को रसेल का 36वां जन्मदिन था. डीसी के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम ने रसेल का शानदार तरीके से बर्थडे मनाया. इस बर्थडे पार्टी में किंग खान भी अपने बेटे अबराम के साथ शामिल हुए थे.
केकेआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रसेल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत में रसेल और एसआरके का छोटा का बातचीत दिखाया गया है. वीडियो में रसेल कहते है कि यह मेरा सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट था. वहीं, किंग खान कहते है, 'चलो अब रसेल के लिए पार्टी करते हैं.' इसके बाद रसेल अपनी को कहते है कि वे उनके बालों में केक ना लगाए.
इसके रसेल के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई गई है. सुनील नरेन को हाथ में केक प्लेट लिए दिखाया गया. केक कटिंग के बाद वे रसेल के चेहरे के बजाय उनके बालों में केक लगाते हैं. इस दौरान किंग खान के छोटे नवाब अबराम को भी रसेल के चेहरे पर केक लगाते हुए देखा गया. वहीं, किंग खान ने रसेल को गले लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने रसेल के साथ फोटो भी क्लिक कराई. इसके बाद रसेल से केक के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि केक अच्छा था, लेकिन जीत शानदार था.