हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रमोशन में व्यस्त है. 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बीते शुक्रवार को सुपरस्टार और पुष्पा 2 की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई गई थी. अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने और बॉलीवुड में काम करने के बारे में बात की.
इवेंट में अल्लू अर्जुन ने नेशनल अवॉर्ड के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. मैं सबको बोल सकता हूं कि पुष्पा 1 से पहले, मैंने सुकुमार गारू से कहा था कि मैं सच में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए कोशिश करना चाहता हूं. मैं इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहता हूं और शायद हम नेशनल अवॉर्ड के लिए भी कोशिश कर सकें. उन्होंने (सुकुमार) मुझसे वादा किया कि वह ऐसा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे. सुकुमार ने कहा, हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जिसमें हर कोई महसूस करेगा कि यह आपका परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड का हकदार है'.'
'पुष्पाराज' ने आगे कहा, 'यह सबसे खास है क्योंकि पिछले 69 सालों में किसी भी तेलुगू एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड नहीं जीता है. यह मेरे दिल में था. यह मेरे लाइफ का सबसे बड़ा अचीवमेंट होने जा रहा है. यह केवल एक आदमी, सुकुमार गारू की वजह से हुआ'.
बॉलीवुड में काम को लेकर अल्लू अर्जुन ने कहा, 'हिंदी फिल्म करना बहुत बड़ी बात थी. शायद अपने लाइफटाइम में हम (खुद और फिल्म के निर्देशक सुकुमार का जिक्र करते हुए) एक या दो हिंदी फिल्में करेंगे. हिंदी फिल्में करना हमारे लिए बहुत दूर की बात थी. उस मानसिकता से इस मुकाम तक आना और यहां खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हम दोनों ने एक ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीते और एक नेशनल सुपरहिट एल्बम दिया. यह हमारे लिए अब तक की सबसे कीमती चीज है'.