ETV Bharat / state

प्रदूषण से दिल्ली बेहाल… 26 इलाकों में AQI 300 के पार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम - DELHI AQI AND WEATHER

दिल्ली में रविवार कई जगहों पर कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड का असर भी देखा गया. वहीं, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता चिंताजनक है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2024, 11:32 AM IST

नई दिल्ली: दिसंबर का महीना आ चुका है और सर्दियों की दस्तक भी देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार ठंड का असर इतना तीव्र नहीं है. आस-पास के राज्यों में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली की मौसमी स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य बनी हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा, जिसके बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में मौजूद नमी का स्तर 32 से 100 प्रतिशत के बीच है, जिससे सुबह और शाम को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है.

ठंड में हल्की गिरावट की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर के बीच हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, और इस दौरान स्मॉग के लक्षण भी देखे जा सकते हैं. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. यह मौसम की स्थिति दिल्लीवासियों के लिए थोड़ी राहत देने वाली है, लेकिन सर्दियों की संपूर्ण ठंड अभी आने वाली है.

अब भी 'जहरीली' दिल्ली की हवा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति भी चिंता का विषय बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह 7:15 बजे तक औसत AQI 313 अंक रहा, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद (167), गुरुग्राम (262), ग्रेटर नोएडा (252), गाजियाबाद (240) और नोएडा (239) में AQI स्तर ठीक रहा.

दिल्ली के 26 इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच रहा है, जिसमें अलीपुर (313), आनंद विहार (345), अशोक विहार (325) और शादीपुर (369) जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 12 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच बना हुआ है, जिससे प्रदूषण की स्थिति को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Weather : दिल्ली में प्रदूषण से नहीं कोई राहत, कंपकंपाती ठंड ने दे दी दस्तक

नई दिल्ली: दिसंबर का महीना आ चुका है और सर्दियों की दस्तक भी देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार ठंड का असर इतना तीव्र नहीं है. आस-पास के राज्यों में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली की मौसमी स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य बनी हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा, जिसके बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में मौजूद नमी का स्तर 32 से 100 प्रतिशत के बीच है, जिससे सुबह और शाम को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है.

ठंड में हल्की गिरावट की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर के बीच हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, और इस दौरान स्मॉग के लक्षण भी देखे जा सकते हैं. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. यह मौसम की स्थिति दिल्लीवासियों के लिए थोड़ी राहत देने वाली है, लेकिन सर्दियों की संपूर्ण ठंड अभी आने वाली है.

अब भी 'जहरीली' दिल्ली की हवा

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति भी चिंता का विषय बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह 7:15 बजे तक औसत AQI 313 अंक रहा, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद (167), गुरुग्राम (262), ग्रेटर नोएडा (252), गाजियाबाद (240) और नोएडा (239) में AQI स्तर ठीक रहा.

दिल्ली के 26 इलाकों में AQI 300 से ऊपर और 400 के बीच रहा है, जिसमें अलीपुर (313), आनंद विहार (345), अशोक विहार (325) और शादीपुर (369) जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 12 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच बना हुआ है, जिससे प्रदूषण की स्थिति को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Weather : दिल्ली में प्रदूषण से नहीं कोई राहत, कंपकंपाती ठंड ने दे दी दस्तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.